Close
मनोरंजन

आदिपुरुष के राइटर मनोज मुंतशिर का विवादित बयान,हनुमान भगवान नहीं थे, हमने उन्हें बनाया

मुंबई – राइटर मनोज मुंतशिर को पहले से ही फिल्म के लिखे संवादों के लिए तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। और अब उन्होंने एक और दावा करके अपनी मुसीबतें बढ़ा ली हैं। मनोज मुंतशिर ने कहा है कि हनुमान जी भगवान नहीं थे, बल्कि राम भक्त थे। उन्हें भगवान हमने बनाया। इसी की वजह से वह निशाने पर आ गए हैं, और लोग उन पर गुस्सा निकाल रहे हैं।

हालिया इंटरव्यू में मनोज मुंतशिर ने खुद का बचाव करते हुए कहा कि, “हनुमान ने श्री राम की तरह संवाद नहीं किए हैं, क्योंकि वे भगवान नहीं, भक्त हैं। हमने उन्हें भगवान बनाया है क्योंकि उनकी भक्ति में वो पावर था।” अब ऐसा बयान देकर मनोज ने मुसीबत मोल ले ली। उनका यह इंटरव्यू देखकर लोग भड़क उठे।

मनोज मुंतशिर ने कहा, ‘सरल भाषा लिखने के पीछे हमारा एक लक्ष्य ये था कि बजरंगबली, जिन्हें हम बल, बुद्धि और विद्या का देवता मानते हैं। बजरंगबली जिनके अंदर पर्वत जैसा बल है, जिनके अंदर सैंकड़ों अश्वों का वेग है, वही बजरंगबली बालक समान हैं। उनका बाल सुलभ चरित्र ऐसा है कि वो मुस्कुराते हैं। हंसते हैं। वो श्रीराम की तरह बात नहीं करते। वो दार्शनिक बातें नहीं करते। बजरंगबली भगवान नहीं हैं, भक्त हैं। हमने उनको भगवान बनाया बाद में, क्योंकि उनकी भक्ति में वो पावर थी।’

नेपाल ने न सिर्फ इस फिल्म को बल्कि अन्य हिंदी फिल्मों की रिलीज पर भी रोक लगा दी है। विवाद बढ़ने पर फिल्म के मेकर्स और टी-सीरीज ने नेपाल के मेयर को चिट्ठी लिखकर माफी मांगी है। लेकिन मनोज मुंतशिर ने सफाई देते हुए कहा था कि उनकी फिल्म पौराणिक महाकाव्य ‘रामायण’ से प्रेरणा लेकर बनाई गई है।

Back to top button