x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

आदिपुरुष फिल्म पर हो रही कॉन्ट्रोवर्सी के बाद मेकर्स ने किये बड़े बदलाव


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – ओम राउत की निर्देशित फिल्म ‘आदिपुरुष’ इन दिनों विवादों में फंसी हुई है। मूवी में राम और सीता का किरदार प्रभास और कृति सेनन ने निभाया है, जबकि रावण सैफ अली खान बने है। फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर बीजेपी, कांग्रेस और AAP समेत कुछ राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं दी है। लोगो का मानना है की ‘आदिपुरुष’ फिल्म में सनातन धर्म का अपमान किया गया। भगवान राम, हनुमान जी और सीता माता का गलत चित्रण और गलत डायलॉग दिखा कर उन्हें भी अपमानित किया गया। इसलिए ‘आदिपुरुष’ को बैन करने की मांग उठ रही है।

View this post on Instagram

A post shared by Dainik Bhaskar (@dainikbhaskar_)

फिल्म के VFX की फजीहत तो शुरू से हो ही रही थी, लेकिन उससे भी ज्यादा इसके डायलॉग ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। फिल्म से जुड़े सभी किरदारों को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। किसी को ‘राम’ के रूप में प्रभास पसंद नहीं आए हैं तो किसी को ‘रावण’ और ‘हनुमान’। इन सभी के साथ ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग लेखक मनोज मुंतशिर लोगों के निशाने पर आ गए है। कई जगहों पर मनोज मुंतशिर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी हुए है। इन सारे विरोधों को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म से जुड़ा एक बड़ा फैसला किया है।

View this post on Instagram

A post shared by ABP News (@abpnewstv)

विरोध प्रदर्शन के बाद फिल्म रिलीज़ होने के महज़ 72 घंटे के अंदर मेकर्स ने इस दोबारा डबिंग करने का फैसला किया है। कुछ डायलॉग्स को डबिंग करने का काम शुरू हो चुका है। नए डायलॉग्स के साथ फिल्म का नया वर्जन अगले 3 दिन में बड़े पर्दे तक पहुंच जाएगा। इन बदलावों को लोग नोटिस करेंगे और फिर अपना फीडबैक देंगे। जगह-जगह हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच राइटर मनोज मुंतशिर ने अपने लिए पुलिश से सुरक्षा मांगी है। उन की अर्जी पर मुंबई पुलिस विचार करेगी और उन्हें सुरक्षा देने पर जल्द फैसला लेगी।

Back to top button