x
बिजनेस

2023 में 6500 करोड़पति भारत छोड़ सकते है


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारत के 6,500 करोड़पति देश छोड़कर चले जाएंगे. पिछले साल के मुकाबले यह संख्या कम है. 2022 में 7,500 करोड़पतियों ने भारत छोड़ा था. यह जानकारी ब्रिटिश कंपनी हेनली एंड पार्टर्नस की सालाना हेनली प्राइवेट वेल्थ माइग्रेशन रिपोर्ट 2023 से मिली है. यह कंपनी अपना देश छोड़कर कहीं और रहने की चाहत रखने वाले धनपतियों को सेवाएं देती हैं.ऑस्ट्रेलिया और दुबई इन धनपतियों की पहली और दूसरी पसंद हैं, जबकि सिंगापुर, अमेरिका और यूरोप के देश भी बहुत से लोगों की सूची में हैं.

इंडियन एक्सप्रेस ने प्राइवेट वेल्थ एंड फैमिली ऑफिस की पार्टनर सुनीता सिंह-दलाल के हवाले से लिखा, भारत के टैक्स कानून, बाहर पैसा भेजने के सख्त नियम और अन्य कारणों से लोग देश छोड़ रहे हैं.कंपनी के निजी ग्राहकों के समूह प्रमुख डोमिनिक वोलेक ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन और यहां तक कि क्रिप्टो पर सरकार की तरफ से बनाए गए नियमों के अलावा और भी कई दूसरी वजहें हो सकती हैं.

अमीर लोगों का पलायन झेल रहे अन्य देशों में यूनाइटेड किंग्डम, रूस और ब्राजील हैं जहां क्रमशः 3,200, 3000 और 1,200 लोगों के देश छोड़ने की संभावना है. ब्रिटेन के लिए तो यह संख्या दोगुनी हो गई है क्योंकि पिछले साल वहां से 1,600 धनी लोग किसी और देश में जाकर बस गये थे.

जिन देशों में बसने को ये धनपति सबसे ज्यादा तरजीह देते हैं उनमें ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), सिंगापुर, अमेरिका और स्विट्जरलैंड सबसे ऊपर हैं. हेनली के मुताबिक इस साल सबसे ज्यादा 5,200 करोड़पतियों के ऑस्ट्रेलिया में बसने की संभावना है. उसके बाद यूएई (4,500), सिंगापुर (3,200), अमेरिका (2,100) और स्विट्जरलैंड (1,800) का नंबर है.

Back to top button