x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Happy Birthday किरण खेर :किरण खेर ने निभाए ये किरदार -जानें


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद किरण खेर आज अपना 71वां जन्मदिन मना रही हैं। 14 जून 1952 को पंजाब में जन्मी किरण ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। लेकिन एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ की वजह से भी चर्चा में रही हैं। 1983 में रिलीज हुई इस फिल्म के बाद किरण खेर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद वह 1996 में श्याम बेनेगल की फिल्म सरदारी बेगम में नजर आईं. वह खूबसूरत, दोस्ताना, फना, वीर-जारा, मैं हूं ना और देवदास जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Kirron Kher (@kirronkhermp)

जब भी किरण खेर का नाम जुबां पर आता है तो दिमाग में एक टिपिकल पंजाबी मां की छवि उभरकर सामने आती है। 39 साल के करियर में किरण खेर ने दर्जनों फिल्में कीं और कई यादगार किरदार निभाए, लेकिन उन्हें हमेशा ही पंजाबी मम्मी वाले किरदार में बहुत पसंद किया गया। किरण खेर थिएटर की कलाकार रही हैं।किरण कई टीवी रियल्टी शोज में जज भी रह चुकी हैं.किरण को अनुपम खेर से प्यार तब हुआ जब वह अपने पहले पति गौतम बेरी के साथ शादीशुदा लाइफ जी रही थीं. रिपोर्ट्स की माने तो किरण खेर ने अनुपम खेर के लिए अपने पहले पति गौतम बेरी को तलाक दे दिया था. अब किरण खेर बॉलीवुड की सबसे शानदार एक्ट्रेस मानी जाती हैं. जन्मदिन के मौके पर किरण खेर को बॉलीवुड सितारों ने बधाई दी है.

किरण ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई चंडीगढ़ से की है. उसके बाद पंजाब यूनिवर्सिटी से डिपार्टमेंट ऑफ़ इंडियन थिएटर में स्‍नातक किया है. उनकी दो बहनें व भाई था. उनके भाई अमरदीप की 2003 में एक ऐक्सीडेंट में मृत्‍यु हो गयी. उनकी बहन कंवल ठक्कर कौर हैं जोकि एक अर्जुन अवार्ड विनर बैडमिंटन खिलाडी हैं.बात करें किरण खेर के नेटवर्थ की तो एफिडेविट के मुताबिक उनके पास 31 करोड़ से ज्यादा रुपये की संपत्ति है।किरण काफी लग्जरी लाइफ जीती हैं। उनके पास मुंबई में दो आलीशान बंगले हैं। उनका एक बंगला अंधेरी में स्थित है, तो वहीं दूसरा घर जुहू में है। इन दोनों बंगलों की कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये के आसपास है।

Back to top button