Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Mirzapur की ‘डिम्पी पंडित’ के रेड ऑउटफिट पर फिदा हुए लोग, देखें कुछ शानदार फोटोज

मुंबई – वेबसीरीज मिर्जापुर में लोगों के दिलों में उतर जाने वाली सीधी साधी ‘डिम्पी पंडित’असल जिंदगी में काफी बेबाक हैं. उनका ग्लैमरस अंदाज देखने वाला है. लेकिन इस बार एक्ट्रेस हर्षिता शेखर गौर किसी और वजह से सुर्खियों में हैं. हाल ही में हर्षिता ने लाल सुर्ख रंग में एक हॉट फोटोशूट कराया है जिसमें वे कमाल की खूबसूरत लग रही हैं. बता दें, हर्षिता के हुस्न के भी लाखों दीवाने हैं. उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर आती नहीं की वायरल हो जाती है.

हर्षिता अपनी तस्वीरें शायरना अंदाज में शेयर करती हैं. सीरीज में ‘गुड्डू पंडित’ की बहन के रोल में हर्षिता को बेहद पसंद किया गया है. बता दें कि धारावाहिक साडा हक से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री हर्षिता गौर ने तेलुगु फिल्मो में भी अपना अभिनय किरदार निभाया हुआ है. उनकी पहली फिल्म फलकनुमा दास थी.

Back to top button