Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

कैटरीना-विक्की आज रात शिफ्ट हो जाएंगे अपने नए घर में! अनुष्का-विराट के बनेंगे पड़ोसी

मुंबई – बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल शादी करने के बाद मुंबई लौट आए हैं. दोनों ने 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट होटल में शादी की. विक्की और कैटरीना की इस शाही शादी में फिल्मी दुनिया के कई दिग्गज सितारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी. आज सुबह ही कैटरीना को विक्की के साथ जयपुर से मुंबई की ओर निकलते हुए देखा गया था.

दोनों जयपुर से हेलीकॉप्टर के जरिए मुंबई की ओर रवाना हुए थे. बता दें, अब खबर आ रही है कि आज देर रात विक्की और कैटरीना दोनों अपने नए आशियाना में शिफ्ट होने वाले हैं. टीओआई में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, विक्की और कैटरीना आज देर आपने नए घर में गृहप्रवेश करने वाले हैं. रिपोर्ट के अनुसार, उनके नए घर का काम पूरा हो चुका है. बीती देर रात तक उनके नए घर में काम चल रहा था. खबरों के अनुसार, विक्की और कैटरीना के गृहप्रवेश के साथ ही वह बॉलीवुड के पॉवर कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के पड़ोसी भी बन जाएंगे.

विक्की और कैटरीना ने अपना नया घर अनुष्का-विराट के घर के बदल में लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों अब मालदीव्स के लिए रवाना होंगे, यही उनका हनीमून प्लान है. खबर ये भी है कि अब कपल मुंबई में रिसेप्शन देगा, जिसमें बी-टाउन के सितारे शिरकत करेंगे. इसके लिए उन्होंने मुंबई के होटल ताज लैंड्स एंड (Taj Lands End) को चुना है.

Back to top button