x
विश्व

इजरायल ने ईरान से लिया बदला,दागीं ड्रोन-मिसाइलें,सीरिया में भी धमाकों की खबर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष चल रहा है। रविवार के शुरुआती घंटों में इजरायल पर ईरान ने हमला किया था। अब इजरायल ने ईरान से बदला लेना शुरू कर दिया है। इजरायल ने ईरान पर मिसाइल दागे हैं। ABC न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली मिसाइलों ने ईरान में टार्गेट्स को हिट किया है। बताया यह भी जा रहा है कि सीरिया और इराक में भी हमला किया गया। हालांकि इसकी पुष्टि अमेरिकी अधिकारियों ने नहीं की है। लेकिन कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सीरिया के अस-सुवेदा गवर्नरेट और इराक के बगदाद क्षेत्र और बाबिल गवर्नरेट में जोरदार धमाकों की आवाज सुनी गई है।

सुनी गईं जोरदार धमाके की आवाज

अभी भी यह साफ नहीं हो सका है कि इजरायल लगातार हमला कर रहा है या नहीं। हालांकि इजरायल पर ईरान के हमले के बाद से ही पूरे मध्य पूर्व में तनाव चरम पर है। IRNA का कहना है कि सुरक्षा बलों ने कई प्रांतों में एयर डिफेंस फायर किया। हालांकि यह नहीं बताया कि ऐसा किस कारण से करना पड़ा है। पूरे क्षेत्र के लोगों ने धमाके की आवाजें सुनी हैं। बताया जा रहा है कि इजरायल ने ईरान के सैन्य अड्डों को निशाना बनाया है, जहां उसके ड्रोन और मिसाइलों का जखीरा है। ईरान की अर्ध-आधिकारिक FARS समाचार की रिपोर्ट में कहा गया किइस्फहान शहर के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में सैन्य अड्डे के पास जहां लड़ाकू जेट स्थित हैं, तीन विस्फोट सुने गए।

खामेनेई को जन्मदिन का तोहफा!

ऐसा लग रहा है कि इजरायल ने ईरान पर इस हमले की तारीख बेहद सोच समझकर चुनी है। दरअसल 19 अप्रैल को ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई का 85वां जन्मदिन है। खामेनेई 1989 से ईरान के सर्वोच्च नेता बने हुए हैं। मध्य पूर्व में वह सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले शासक हैं। हमलों के दौरान सुने गए धमाकों को लेकर कहा जा रहा है कि इजरायली मिसाइलों को ईरान ने हवा में ही तबाह कर दिया, जिस कारण यह धमाका सुना गया। एक भी मिसाइल जमीन पर नहीं गिरी।

ईरान का दावा न्यूक्लियर साइट सुरक्षित

इस्फहान प्रांत में ईरान की कई न्यूक्लियर साइटंस हैं. ईरान के यूरेनियम एनरिचमेंट प्रोग्राम का केंद्रबिंदु नटान्ज़ शहर भी इसी प्रांत में हैं. ईरान के स्टेट ब्रॉडकास्टर आईआरआईबी ने ‘विश्वसनीय स्रोतों’ का हवाला देते हुए कहा है कि इस्फ़हान में न्यूक्लियर फैसिलिटीज ‘पूरी तरह से सुरक्षित’ हैं।

अमेरिका ने कंफर्म किया इजरायली हमला

एक अमेरिकी अधिकारी ने सीएनएन से कहा इजराइल ने ईरान के अंदर हमला किया है, जिससे यह क्षेत्र और गहरे संघर्ष में उलझ सकता है.

तेल और सोने की कीमतों में उछाल

बीबीसी के मुताबिक अमेरिकी अधिकारियों के यह कहने के बाद कि इजरायल ने ईरान पर मिसाइलें दागी हैं ग्लोबल तेल और सोने की कीमतों में उछाल आया है जबकि शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार की सुबह एशिया व्यापार में ब्रेंट क्रूड 3% से अधिक बढ़कर लगभग 90 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया, जबकि सोना 2,400 डॉलर प्रति औंस से ऊपर एक नई रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब कारोबार कर रहा था.

कॉमर्शियल उड़ानों ने बदला हवाई मार्ग

रिपोर्ट्स के अनुसार पश्चिमी ईरान में कॉमर्शियल उड़ानों ने बिना किसी स्पष्टीकरण के शुक्रवार सुबह अपने मार्ग बदलना शुरू कर दिए, इसके पीछे की वजह इस्फहान में हुए विस्फोट बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक दुबई की एमिरेट्स और फ्लाईदुबई एयरलाइंस ने स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 4:30 बजे पश्चिमी ईरान के आसपास अपना रूट डायवर्ट करना शुरू कर दिया था। इसे लेकर फिलहाल एयरलाइंस ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है।

ईरान ने एक्टिव कीं रक्षा बैटरियां

इसी बीच ईरान की ओर से रक्षा बैटरियां एक्टिव करने की खबर है। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी के हवाले से बताया गया है कि इस्फ़हान शहर के पास विस्फोटों की रिपोर्ट के बाद शुक्रवार सुबह हवाई रक्षा बैटरियां निकाल दी गई हैं। फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ईरान पर हमला हुआ था या नहीं, लेकिन इज़राइल पर ईरान के हमले के बाद मध्य पूर्व में तनाव बना हुआ है।

सीरिया में भी धमाकों की खबर

बता दें ये हमला इजरायल ने ईरान के मिसाइल और ड्रोन अटैक का जवाब देने के लिए किया है. बता दें सीरिया की राजधानी दमिश्क में स्थित ईरानी दूतावास पर 1 अप्रैल को हमला हुआ था. इस हमले में 13 लोगों की मौत हो गई थी. मारे गए लोगों में सीरिया और लेबनान में ईरान के विशिष्ट कुद्स बल के सीनियर कमांडर ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद रज़ा ज़ाहेदी भी शामिल थे.हालांकि इजरायल ने 1 अप्रैल को हुई एयर स्ट्राइक की जिम्मेदारी नहीं ली लेकिन ईरान ने इस हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया और जवाबी हमले की चेतावनी दी.

Back to top button