x
बिजनेस

₹5 लाख जमा करिये और ₹3083 की मंथली इनकम


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – एक स्‍कीम पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (POMIS) है. पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम में सिंगल और ज्वॉइंट अकाउंट खोलने की सुविधा है. MIS अकाउंट में सिर्फ एक बार निवेश करना होता है. इसकी मैच्‍योरिटी 5 साल की होती है. MIS को ज्‍यादा आकर्षक बनाने के लिए सरकार ने 1 अप्रैल 2023 से ब्‍याज दर बढ़ाकर 7.4 फीसदी कर दिया है. इसके साथ ही निवेश की सीमा में भी इजाफा किया है.

पोस्‍ट ऑफिस की इस स्‍कीम में मंथली इनकम की गारंटी है. मान लीजिए, आपने सिंगल अकाउंट खुलवाया है और उसमें 5 लाख रुपये जमा कराए हैं. इस पर 7.4 फीसदी की दर से 36,996 रुपये सालाना ब्याज बनता है. इसे 12 महीनों में बांटें तो आपको हर महीने 3083 रुपये मिलेंगे.MIS में दो या तीन लोग मिलकर भी ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं.अइस अकाउंट के बदले में मिलने वाली आय को हर मेंबर को बराबर दिया जाता है. ज्वाइंट अकाउंट को कभी भी सिंगल अकाउंट में कन्वर्ट करा सकते हैं.

सिंगल अकाउंट में मैक्सिमम 9 लाख रुपये जमा कराए जा सकते हैं, जबकि ज्वॉइंट अकाउंट में 15 लाख रुपये मैक्सिमम डिपॉजिट लिमिट है. अभी इस स्‍कीम में 7.4 फीसदी का सालाना ब्याज मिल रहा है. अगर आप चाहें तो आपका कुल प्रिंसिपल अमाउंट 5 साल की मेच्योरिटी पीरियड के बाद वापस मिल जाएगा. वहीं, इसे आगे 5-5 साल और बढ़ा सकते हैं. हर 5 साल बाद ऑप्‍शन होगा कि अपना प्रिंसिपल अमाउंट ले सकते हैं या स्कीम आगे बढ़ा सकते हैं.

Back to top button