x
विश्व

ऑपरेशन कावेरी के तहत युद्धग्रस्‍त सूडान से लोग बचाकर भारत लाए गए


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – संकटग्रस्त सूडान से बुधवार को रवाना हुए दूसरे भारतीय वायुसेना के C-130J विमान में सवार 135 भारतीयों का तीसरा जत्था सऊदी अरब के जेद्दाह पहुंच गया है. इससे पहले विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने दूसरे जत्‍थे में 148 भारतीयों को सुरक्षित निकाला. वहीं, नौसैनिक पोत आईएनएस सुमेधा भी 278 यात्रियों को लेकर जेद्दाह बंदरगाह पहुंचा. उम्‍मीद की जा रही है कि जल्‍द ही सभी भारतीयों को सूडान से सुरक्षित निकाल लिया जाएगा.

सूडान में आर्मी और अर्धसैनिक बल के बीच चल रही जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच सूडान में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत सरकार की तरफ से ऑपरेशन कावेरी नाम से एक अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत वहां फंसे रह गए भारतीयों को सुरक्षित भारत लाया जा रहा है.

केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री ने इंटरनेशनल इंडियन स्कूल, जेद्दाह में पारगमन सुविधा का निरीक्षण किया, जहां सूडान से निकाले गए भारतीयों को भारत आने से पहले रखा जा रहा है. इसके बाद एमओएस ने ट्वीट किया, “जेद्दाह में उस जगह का निरीक्षण किया, जहां सूडान से निकाले गए भारतीयों को भारत की यात्रा से पहले रखा जाएगा. यहां आरामदायक गद्दे, ताजा भोजन, शौचालय, चिकित्सा सुविधाएं, वाईफाई आदि की पूरी सुविधा है.”

भारतीय वायुसेना (IAF) के सी-130 जे एयरक्राफ्ट के जरिए 250 लोगों को सुडान के पोर्ट से बचाकर लाया गया है. एक ट्वीट में भारतीय वायुसेना ने कहा, ‘#OperationKaveri पूरी क्षमता से काम कर रहा है. दो #IAF C-130J एयरक्राफ्ट ने सूडान के पोर्ट से 250 लोगों को सुरक्षित निकाला #HarKaamDeshKeNaam.’

Back to top button