x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Happy birthday Arijit Singh : संगीत के सरताज कैसे बने अरिजीत ,जानें उनके संघर्ष के बारे में


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – अरिजीत सिंह मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन गायकों में से एक हैं. हर म्यूजिक डायरेक्टर उनकी आवाज में गाना रिकॉर्ड करना चाहता है. वह आज जिस मुकाम पर हैं, इसके लिए सिंगर को संघर्ष करना पड़ा.अरिजीत सिंह मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन गायकों में से एक हैं. हर म्यूजिक डायरेक्टर उनकी आवाज में गाना रिकॉर्ड करना चाहता है. वह आज जिस मुकाम पर हैं, इसके लिए सिंगर को संघर्ष करना पड़ा.अरिजीत का जन्म पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में साल 1987 में हुआ था. उनके पिता का नाम कक्कड़ सिंह था. वह सिख थे, जबकि उनकी मां अदिति बंगाली थीं. संगीत का शौक अरिजीत को बचपन में ही हो गया था. यही वजह थी कि बहुत कम उम्र में उन्होंने म्यूजिक की तालीम हासिल करनी शुरू कर दी थी.

View this post on Instagram

A post shared by Arijit Singh (@arijitsingh)

अरिजीत सिंह अपनी दमदार गायकी से लोगों के दिलों पर राज करते हैं. सिंगर हर साल 25 अप्रैल को जन्मदिन मनाते हैं. अपने संगीत के करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं, जो लोगों की जुबान पर चढ़े रहते हैं. अरिजीत मौजूदा समय के टॉप गायकों मे शुमार हैं. फैंस को सिंगर के गानों का बेसब्री से इंतजार रहता है. रिलीज होते ही उनके गाने चार्टबस्टर बन जाते हैं. आज सिंगर के जन्मदिन पर हम आपको उनसे जुड़ी खास बातें बताने जा रहे हैं. अरिजीत का जन्म पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में साल 1987 में हुआ था. उनके पिता का नाम कक्कड़ सिंह था. वह सिख थे, जबकि उनकी मां अदिति बंगाली थीं. संगीत का शौक अरिजीत को बचपन में ही हो गया था. यही वजह थी कि बहुत कम उम्र में उन्होंने म्यूजिक की तालीम हासिल करनी शुरू कर दी थी.

सिंगर ने खुद को रियलिटी शो से दुनिया के सामने रूबरू कराया. शो में जाने से पहले इस सिंगर ने कई दफा यह सोचा कि वह शो में जाएं की नहीं. 2005 में सोनी टीवी द्वारा एक सिंगिंग रियलिटी शो ‘फेम गुरुकुल’ का आयोजन किया गया. इस शो में भाग लेने के लिए अरिजीत को उनको गुरु ‘राजेन्द्र प्रसाद हजारी’ ने मनाया था. उनका कहना था कि क्लासिकल म्यूजिक अब पुराना माना जाने लगा है, इसलिए आगे बढ़ने के लिए कुछ नया सीखना होगा, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और सिंगर ने अपनी किस्मत आजमाई. इसके बाद से ही उन्होंने कई शो में हिस्सा लिया. अरिजीत को संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म में मौका देने का वादा किया था. सिंगर ने सांवरिया के लिए अपनी आवाज में एक गाना रिकॉर्ड किया, लेकिन यह कभी रिलीज नहीं हो सका. अरिजीत के करियर में चार चांद लगाने में प्रीतम ने अहम भूमिका निभाई है. दोनों ने साथ मिलकर ‘गोलमाल 3’, ‘क्रुक’ और ‘एक्शन रिप्ले’ आदि तीन फिल्मों के काम किया.

Back to top button