Close
बिजनेस

घर पर बैठे बैठे मिनटों में बनेगा पान कार्ड -जाने कैसे

नई दिल्ली – PAN Card बनवाने का बारे में विचार कर रहे हैं तो आपको कुछ चीजों के बारे में जान लेना चाहिए। आज हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आपके लिए PAN Card बनवाना काफी आसान होने वाला है। आमतौर पर पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको इधर-उधर जाना पड़ता है। लेकिन अब ऐसा करने की भी कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि एक नया और आसान तरीका आपके सामने आ चुका है।

E-PAN अप्लाई करने के लिए लोगों को कहीं जाने की जरूरत नहीं होती और कुछ फीस भी नहीं भरी जाती। बैंक से लेकर किसी भी तरह के फाइनेंशियल कामों के लिए पैन कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि यह ई-पैन है तो इसकी मदद से PAN Number आपके Email पर मिलता है। इसका मतलब साफ है कि अगर मेल नहीं आता तो आप इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इससे मिले पैन नंबर का इस्तेमाल आप किसी भी जगह पर कर पाएंगे लेकिन आपको फिजिकल पैन कार्ड की कोई कॉपी नहीं मिलेगी।ई-पैन के लिए अप्लाई करना है तो आधार नंबर होना जरुरी है क्योंकि इसमें उसकी जरुरत पड़ती है। जानकारी के लिए बता दें कि एक व्यक्ति को सिर्फ एक बार ई-पैन दिया जाता है।

सबसे पहले आपको बता दें कि यदि आपको ई-पैन बनवाना है तो आपके पास आधार कार्ड का होना जरूरी है। ई-पैन भी रेगुलर पैन की तरह ही मान्य होता है। आधार कार्ड के जरिए ही ई-पैन कार्ड बनेगा। अपने फोन या लैपटॉप से https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर वीजिट करें।अब नीचे की ओर दिख रहे instant E-PAN के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें लेफ्ट साइड में Get New e-PAN का ऑप्शन होगा। इस पर क्लिक करें। इसके बाद 12 अंकों का आधार नंबर डालें।इसके बाद नीचे दिए गए I confirm that के ऑप्शन को टिक करें। अब आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी ़डालें। ओटीपी डालने के बाद ई-मेल आईडी डालें और पैन कार्ड के लिए जरूरी जानकारी भरें।इस फॉर्म को भरने के कुछ ही देर बाद आपको आपका पैन नंबर मिल जाएगा। इस पैन नंबर का इस्तेमाल आप ठीक उसी तरह कर सकते हैं जिस तरह आप रेगुलर पैन का इस्तेमाल करते हैं। अप्लाई करने के बाद इसी वेबसाइट से आप “Check Status/Download PAN” के विकल्प पर क्लिक करके पैन कार्ड पीडीएफ में डाउनलोड कर सकेंगे।

अगर ईमेल आएगा तो आप इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। लेकिन ये आपको एक प्रकार से पैन नंबर मुहैया करवा देता है। इस पैन नंबर का इस्तेमाल आप किसी भी जगह पर आसानी से कर पाएंगे। लेकिन आपको फिजिकल पैन कार्ड की कॉपी नहीं दी जाएगी। ई-पैन अप्लाई करने के लिए आपको आधार नंबर की जरूरत पड़ती है। पहले ही बता दें कि एक यूजर को सिर्फ एक ही बार ई-पैन जारी किया जाता है।

Back to top button