Close
बिजनेस

बिजनेस शुरू करने के लिए लोन PM SVANidhi Yojana तहत मिलेगी लोन

नई दिल्ली – लंबे समय के लॉकडाउन के बाद रेहड़ी-पटरी वालों को अपना काम नए सिरे से शुरू करने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि नाम से एक योजना शुरू की हुई है,इसे प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना (PM SVANidhi scheme) भी कहते हैं।

पीएम स्वनिधि योजना

पीएम स्वनिधि योजना में क्रेडिट की सुविधा मिलती है यानी कि वह गिरवी रखकर लोन ले सकते हैं। इस लोन के जरिये वह अपना कोई नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं। यह योजना कोविड महामारी के बाद शुरू की गई थी। इस योजना में सरकार 10,000 रुपये से 50,000 रुपये तक का लोन देती है।अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाने का सोच रहे हैं तो बता दें कि इसमें आपको पहली बार में 10,000 रुपये का लोन मिलेगा। दूसरी बार में 20,000 और तीसरी बार में 50,000 रुपये का लोन दिया जाएगा। इस स्कीम में मिल रही लोन की राशि को 12 महीने के भीतर वापस करना होता है।

क्या है ये पीएम स्वनिधि स्कीम?

यह केंद्र सरकार की योजना है, जो लॉकडाउन में ढील देने के बाद सड़क किनारे रेहड़ी-पटरी लगाने वालों को अपनी आजीविका और रोजगार दोबारा शुरू करने के लिए किफायती दर पर काम करने लायक कर्ज मुहैया कराया जाता है।

स्कीम का मकसद क्या है?

कम ब्याज दर पर 10,000 रुपये तक के काम करने के लिए पूंजीगत कर्ज की सुविधा प्रदान करना।

कर्ज की नियमित अदायगी को प्रोत्साहित करना।

डिजिटल लेन-देन को सम्मानित करना।

पीएम स्वनिधि योजना के फायदे

इसमें बिजनेस शुरू करने के लिए लोन दिया जाता है।
समय से पहले लोन चुकाने पर 7 फीसदी का सब्सिडी दिया जाता है।
डिजिटल पेमेंट करने पर सरकार कैशबैक का लाभ देती है।
लाभार्थी को 25 रुपये से 100 रुपये तक का कैशबैक मिलता है।

कैसे करें आवेदन

आप किसी भी सरकारी बैंक में जाकर इस योजना के लिए आवेदन दे सकते हैं।
इस योजना के लिए आपको एक फॉर्म दिया जाएगा। उस फॉर्म को भरने के बाद आप उसके साथ जरूरी डॉक्यूमेंट अटैच करेंगे।
अब आपको बताना होगा कि आप यह लोन किस बिजनेस के लिए ले रहे हैं।
इसके बाद आपके डॉक्यूमेंट को वेरिफाई करने के बाद आपको लोन दे दिया जाता है।

Back to top button