Close
टेक्नोलॉजी

आसुस ने भारत में लॉन्च किए नए गेमिंग स्मार्टफोन,इतनी है कीमत

नई दिल्ली – आसुस ने Asus ROG Phone 7 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है. मोबाइल फोन को आप दो स्टोरेज ऑप्शन में खरीद पाएंगे जिसमें एक 12/256GB है दूसरा 16/512 GB है. मोबाइल फोन में आपको 6000 mah की बैटरी और क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जनरेशन 2 SOC का सपोर्ट मिलता है. जानिए किस कीमत पर आप इस गेमिंग फोन को खरीद पाएंगे.

Asus ROG फोन 7 के 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 74,999 रुपये। वहीं Asus ROG फोन 7 अल्टीमेट के 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 99,999 रुपये है। बता दें कि दोनों फोन मई में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। दोनों बेस और अल्टीमेट ROG फोन 7 वेरिएंट स्टॉर्म व्हाइट कलर वेरिएंट में पेश किए गए हैं। हालांकि, बेस मॉडल एक फैंटम ब्लैक कलर ऑप्शन भी है।

हाल ही में बाजर में 2 सस्ते 5G फोन लॉन्च किए हैं. Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G को आप 18 अप्रैल दोपहर 12 बजे के बाद फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद पाएंगे. मोबाइल फोन पर आपको 1,500 रुपये और 1,000 रुपये का डिस्काउंट एसबीआई, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड पर दिया जा रहा है. Vivo T2 5G में आपको 6.4 इंच की एमोलेड डिस्पले, इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट, 64 मेगापिक्सल का OIS कैमरा और स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है. जबकि Vivo T2 X 5G में कंपनी ने मीडियाटेक डीमेंसिटी 700 प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सल का कैमरा और 5000 mAh की बैटरी दी है.

[category टेक्नोलॉजी]

[attach 1]

Back to top button