x
विश्व

ताइवान की घेराबंदी कर चुकी है चीन की सेना,भेजे 13 एयरक्राफ्ट-तीन युद्धपोत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के ईस्टर्न थिएटर कमांड ने कहा कि तीन दिवसीय सैन्य अभ्यास का नाम यूनाइटेड शार्प स्वॉर्ड (United Sharp Sword) रखा है. ये युद्ध की तैयारी करने के लिए किया जा रहा है. ये सैन्य अभ्यास 8 से 10 अप्रैल तक चलेगा.ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने द्वीप के चारों ओर 13 चीनी विमानों और तीन युद्धपोतों का पता लगाया है. अमेरिका-ताइवान बैठक के बाद चीन ने सख्त कदम उठाने का संकल्प लिया था.

ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन ने बीते बुधवार को अमेरिका के निचले सदन के सभापति केविन मैकार्थी से कैलिफोर्निया में मुलाकात की थी.यह पहली बार हुआ कि किसी ताइवानी राष्ट्रपति ने अमेरिका की धरती पर यूएस स्पीकर से मुलाकात की। इस मुलाकात पर चीन ने धमकी दी थी कि अगर राष्ट्रपति साई इंग वेन, अमेरिकी स्पीकर से मिलीं तो सही नहीं होगा,हालांकि ताइवानी राष्ट्रपति ने चीन की इस धमकी को दरकिनार कर अमेरिकी स्पीकर से मुलाकात की.

बीते साल अमेरिका की तत्कालीन हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी ने ताइवान यात्रा की थी, जिसके बाद से ताइवान को लेकर अमेरिका और चीन में लगातार बढ़ा है.नैंसी की यात्रा से पहले ही चीन ने धमकियां देना शुरू कर दिया था, लेकिन फिर भी पूर्व अमेरिकी स्पीकर ने अपनी यात्रा पूरी कर ताइवान के साथ हर मौके पर खड़े रहने की बात कही.

Back to top button