x
विश्व

पाकिस्तान के गृह मंत्री सनाउल्लाह बयान,या तो इमरान खान की हत्या होगी या हमारी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ (पीएमएल-एन) का ‘दुश्मन’ करार देते हुए कहा है कि ‘‘वह (इमरान) देश की राजनीति को ऐसे मोड़ पर ले आए हैं जहां या तो उनकी हत्या होगी या हमारी’’. पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बेहद करीबी पीएमएल-एन के वरिष्ठ नेता की टिप्पणी से राजनीतिक हलकों विशेष रूप से इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) में आक्रोश पैदा हो गया है.

पाकिस्तान मुस्लिम लीग (N) (PML-N) के वरिष्ठ नेता, जो पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के बहुत करीबी हैं. उनकी इमरान खान को लेकर की गई बयान ने राजनीतिक हलकों विशेष रूप से इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के बीच एक आक्रोश पैदा कर दिया. आपको बता दे कि पिछले साल नवंबर में पंजाब के वजीराबाद में एक रैली के दौरान इमरान खान पर गोली चलाई गई थी.

इस जानलेवा हमले के बाद इमरान खान ने अपनी हत्या के साजिश के पीछे गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह का नाम लिया था. वहीं इमरान खान ने अपनी हत्या के साजिश में एक FIR भी दर्ज किया था. इसमें पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ और एक वरिष्ठ आईएसआई अधिकारी के नामों का भी उल्लेख किया था.

सनाउल्लाह ने कहा, ‘‘या तो इमरान खान या हम मारे जाएंगे. वह अब देश की राजनीति को उस मुकाम पर ले गए हैं जहां दोनों में से एक ही रह सकता है- पीटीआई या पीएमएलएन. पीएमएलएन का पूरा अस्तित्व खतरे में है और हम उनसे हिसाब बराबर करने के लिए उनके खिलाफ किसी भी हद तक जा सकते हैं. खान ने राजनीति को दुश्मनी में बदल दिया है. खान अब हमारा दुश्मन है और उनके साथ ऐसा ही व्यवहार किया जाएगा.’’

Back to top button