x
बिजनेस

रोज ₹100 की बचत कर 5 साल में बन जाएगा लाखों


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – सरकारी स्‍कीम्‍स में निवेश किया जाए तो बिना जोखिम के गारंटीड फंड बनाया जा सकता है. कई ऐसी सरकारी स्‍कीम्‍स हैं, जिनमें महज 100 रुपये से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. रिस्‍क फ्री और निश्चित कमाई कराने वाली ऐसी ही एक स्‍कीम पोस्‍ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट (5-Year Post Office Recurring Deposit Account) है. हर दिन अगर आप 100 रुपये बचत का लक्ष्‍य रखते हैं, तो महीने में करीब 3000 रुपये आसानी से जमा कर लेंगे. अगर इस रकम को हर महीने पोस्‍ट ऑफिस यानी डाक घर की रेकरिंग डिपॉजिट (RD) में जमा करें, तो अगले पांच साल में यह रकम 2 लाख रुपये से ज्‍यादा हो जाएगी.

पोस्‍ट ऑफिस में RD अकाउंट पर आप किसी जरूरत के समय लोन ले सकते हैं. नियम के मुताबिक, 12 किस्‍त जमा करने के बाद अकाउंट में जमा रकम का 50 फीसदी तक लोन लिया जा सकता है. लोन रिपेमेंट एकमुश्‍त या किस्‍तों में करने की सुविधा है. लोन की ब्‍याज दर आरडी पर मिलने वाले ब्‍याज से 2 फीसदी ज्‍यादा होगा. इसमें नॉमिशेन की भी सुविधा है.

1 जनवरी 2023 से पोस्‍ट ऑफिस की RD स्‍कीम पर 5.8 फीसदी सालाना ब्‍याज मिल रहा है. इसमें ब्‍याज की कम्‍पाउंडिंग तिमाही आधार पर की जाती है. इसमें अगर हर महीने 3000 रुपये जमा करते हैं, तो पांच साल (60 महीने) में मैच्‍योरिटी के बाद आपको करीब 2.10 लाख रुपये मिलेंगे. इसमें ब्‍याज की इनकम 29 हजार से ज्‍यादा होगी.

Back to top button