x
भारत

इंदौर में रामनवमी पर बड़ा हादसा,हादसे में बढ़ गई मृतकों की संख्या


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – इंदौर में रामनवमी के दिन बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में आयोजित हवन के दौरान पुरातन बावड़ी की छत धंस गईं। इस हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हवन के बाद कन्या पूजन चल रहा था। इस दौरान बावड़ी की छत धंस गई और वहां मौजूद 50 से अधिक लोग उसमें गिर गए। हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। 28 लोगों के शव बावड़ी से निकाले गए हैं, वहीं तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा है।

रात भर राहत-बचाव काम की निगरानी कर रहे इंदौर के कमिश्नर पवन शर्मा ने कहा है कि अब तक 31 शवों को बरामद किया जा चुका है जबकि 3 शव अब भी कुएं हैं। जिलाधिकारी डॉ इलैया राजा टी ने बताया कि बावड़ी का पानी खाली कर लापता लोगों की तलाश की गई। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ की मदद से चलाए गए बचाव अभियान चलाकर लोगों को निकाला गया। उन्होंने कहा कि मंदिर में हुए हादसे की मजिस्ट्रेट जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन ऐसे सार्वजनिक स्थानों को चिह्नित करेगा, जहां इस तरह के हादसे होने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि मंदिर के संकरी जगह में बने होने के कारण बचाव कार्य में बाधा आई और इस दौरान मंदिर की एक दीवार तोड़ कर पाइप इसके भीतर डाला गया और बावड़ी का पानी मोटर से खींचकर बाहर निकाला गया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों को पांच लाख और घायलों को पचास हजार देने की घोषणा की है। वहीं, पीएम राहत कोष से हादसे में जान गंवाने वालों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।

Back to top button