x
भारत

महिलाओं के लिए टॉप 5 जॉब्स, जानिये पूरी खबर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – आज के इस दौर में लड़का और लड़की दोनों एकदूसरे के समान होकर किसी भी क्षेत्र में नौकरी करते है। फिर चाहे वो सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट सेक्टर। किसी भी नौकरी को जेंडर-स्पेसिफाइड नहीं किया गया है, लेकिन फिर भी कुछ नौकरियां ऐसी होती है जो महिलाओं के लिए कंफर्टेबल और सूटेबल होती है।

करियर को लेकर महिलाओं की सोच में आजकल बहुत बदलाव आया है। अक्सर महिलाएं टाइमिंग और वर्कप्लेस के मुताबिक अपनी फील्ड और जॉब चुनना पसंद करती है। सरकारी नौकरी के वर्चस्व के बावजूद, प्राइवेट सेक्टर में भी हाई सैलरी के कारण लोग काम करना पसंद करते है। अब हर फील्ड में लड़कियां बहुत अच्छा काम कर रही है लेकिन फिर भी कुछ फील्ड ऐसे है जो लड़कियों की खास पसंद है।

एयर होस्टेस :
एयर होस्टेस या केबिन क्रू एविएशन इंडस्ट्री के प्राइम जॉब्स में आता है। एयरहोस्टेस की नौकरी भी लड़कियों के एक अच्छा करियर है। खासकर वो लड़कियां जिनकी पर्सनैलिटी अट्रेक्टिव हो, लैंग्वेज पर अच्छी कमांड हो उनके लिए एयर होस्टेस की जॉब बेहतरीन चॉइस हो सकती है। एयर होस्टेस के जॉब को भी काफी ग्लैमरस माना जाता है। एयर होस्टेस का काम पैसेंजर्स की सर्विस, उनको कंफर्ट देना और सेफ्टी का ध्यान रखना है। तेजी से बढ़ती एविएशन इंडस्ट्री में एयर होस्टेस की डिमांड लगातार बढ़ रही है। किसी भी स्ट्रीम से 12वीं करने के बाद करने के बाद आप एयर होस्टेस का कोर्स कर सकती है। इस प्रोफाइल के लिए एज लिमिट 17 से 26 साल है, साथ महिला कैंडिडेट की लंबाई 5 फुट और 2 इंच होनी चाहिए।

एक एयर होस्टेस बनने के बाद, आप अलग-अलग जगहों और देशों की यात्रा करेंगी, होटलों में रहने का आनंद लेंगी और हर दिन नए लोगों से बातचीत करने का एक्सपीरिएंस लेंगी। इस पेशे में काम करने के लिए 100% कमिटमेंट, डेडिकेशन और साहस के साथ कड़ी मेहनत जरूरी है। एयर होस्टेस की सैलरी शुरु में 20-25 हजार तक होती है और इंटरनेशनल एयर होस्टेस की सैलरी और ज्यादा होती है।

टीचिंग में करियर :
यह बात तो हम सभी जानते है कि टीचिंग फील्ड महिलाओं के लिए बेस्ट मानी जाती है, क्योंकि इसमें काम करने का समय कम होता है। इसके अलावा, वह बाकी समय खुद के लिए निकाल सकती है। एजुकेशन सेक्टर में काफी ग्रोथ है और टीचिंग फील्ड में हाई सैलरी मिलती है। यह आपके एक्सपीरिएंस, डिग्री और काम पर निर्भर करता है कि आपकी सैलरी कितनी होगी। लेकिन प्राइवेट स्कूल में एक महीने की सैलरी लगभग ₹31,734 होती है।

नर्सिंग :
ज्यादातर हॉस्पिटल में आपने नर्स महिला ही देखी होंगी, हालांकि नर्स महिला पुरुष दोनों में से कोई भी हो सकता है लेकिन पुराने टाइम से ही इंडिया में नर्सिंग का प्रोफेशन महिलाओं से जुड़ा रहा है इसलिए आज भी नर्सिंग का कोर्स महिलाओं के बीच काफी डिमांड में है। जो महिलाएं मेडिकल फील्ड में करियर बनाना चाहती है उनके लिए नर्सिंग एक अच्छा फील्ड है। इस प्रोफेशन में काम करने के घंटे लगभग फिक्स होते है, हालांकि ड्यूटी 24 घंटे में कोई सी भी हो सकती है। नर्स का काम डॉक्टर और पेशेंट दोनों को असिस्ट करना है। एक नर्स डॉक्टर के निर्देशों को फोलो करती है साथ ही मरीज का ख्याल रखना, उनकी हेल्थ को मॉनीटर करना, टाइम पर दवा और जरूरी चेकअप करने का काम भी करती है। प्रोफेशनल होने के साथ केयरिंग नेचर का होना भी नर्सिंग के लिए अच्छा है। ये जॉब महिलाओं के लिए एक रिसपेक्टफुल जॉब है और इसमें सैलरी भी अच्छी मिलती है।

नर्सिंग के लिए 12वीं के बाद कई डिप्लोमा और डिग्री कोर्स मौजूद है।
ANM( ऑग्जिलरी नर्सिंग एंड मिडवाइफ)- ये नर्सिंग का बेसिक कोर्स है जिसकी ड्यूरेशन 18 महीने है और इसे 12वीं में साइंस साइड लेने के बाद किया जा सकता है। इस कोर्स को करने के लिए एक एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है जिसे नर्सिंग एंट्रेंस बोर्ड कंडक्ट कराता है।

GNM( जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफ)- ये नर्सिंग का एडवांस कोर्स है जिसको 3.5 साल में पूरा किया जाता है। इस कोर्स को करने के लिए भी एंट्रेंस देना पड़ता है जिसको नर्सिंग एंट्रेंस बोर्ड ही कराता है।

B.Sc इन नर्सिंग- ये 4 साल की डिग्री है और इसे नर्सिंग की पूरी क्वालिफिकेशन माना जाता है। B.Sc में एडमिशन लेने के लिए 12वीं में साइंस साइड जरुरी है और कई यूनिवर्सिटी एडमिशन से पहले टेस्ट लेती है। B.Sc के बाद आप चाहें तो डिग्री के लिए एमएससी इन नर्सिंग भी कर सकते है।

फैशन डिजाइनिंग है बेस्ट ऑप्शन :
आजकल हर व्यक्ति फैशन और लाइफस्टाइल में सबसे आगे रहना चाहता है। ऐसे में ड्रेस, शूज और तरह-तरह की चीजें डिजाइन करने वालों की मांग बढ़ रही है। फैशन डिजाइनिंग एक पॉपुलर करियर ऑप्शन है, जो महिलाओं को काफी पसंद भी आता है। अगर आपको फैशन और डिजाइनिंग में दिलचस्पी है, तो इस फील्ड को करियर ऑप्शन बनना बेस्ट रहेगा। इसके लिए आप 12वीं के बाद किसी भी प्रतिष्ठित संस्थान से ग्रेजुएशन या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। आपके एक्सपीरिएंस और काबिलियत के अनुसार इस फील्ड में आपको एक महीने के सैलरी ₹43,810 मिल सकती है।

ह्यूमन रिसोर्सेज :
यह क्षेत्र उन लोगों के लिए अच्छा है, जो कॉर्पोरेट नौकरियों में काम करने के लिए इच्छुक है और लोगों को उनके मुद्दों और समस्याओं को हल करने में मदद कर सकते है। एचआर मैनेजमेंट महिलाओं के लिए तेजी से बढ़ने वाला करियर ऑप्शन है। अच्छी शुरुआत के लिए आप एचआर मैनेजमेंट में एमबीए या पीजीडीएम कर सकते हैं।

एचआर का काम उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करना, उनका ऑनबोर्ड करना, उन्हें काम पर रखना और प्रशिक्षित करना, उनका वेतन निर्धारित करना होता है। एचआर का प्रोफाइल मेनली कॉर्पोरेट कंपनियों में होता है। 9 से 5 की नौकरी होती है और ज्यादातर वीकेंड पर छुट्टी होती है। इस जॉब में रिसपेक्ट और पॉवर दोनों है, साथ ही सैलरी भी अच्छी होने की वजह से महिलाओं को एचआर का जॉब खूब पसंद आता है।

पब्लिक रिलेशन एंड एडवरटाइजिंग :
अगर आपको क्रिएटिविटी पसंद है और आपके दिमाग में नए-नए आइडिया आते है, तो एडवर्टिजमेंट फील्ड आपके लिए बेस्ट करियर ऑप्शन हो सकता है। इसमें आपको नई-नई चीजें सीखने का मौका मिलता है और आप जनता में जागरुकता पैदा करते है। आकर्षक विज्ञापनों के साथ टारगेट ऑडिएंस को शामिल करना पड़ता है। अगर आप चाहें, तो एडवर्टिजमेंट में ग्रेजुएशन कर सकते है और फिर एड एजेंसी के साथ आसानी से काम कर सकते है। एडवर्टिजमेंट फील्ड में शुरुआती सैलरी 35 हजार प्रति महीना कमा सकते है।

Back to top button