x
बिजनेस

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में ₹436 निवेश कर 2 लाख का बीमा पाए


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – सरकार ने इंश्योरेंस कवर को गरीब तक पहुंचाने की कोशिश की है. साल 2015 में केंद्र की मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत सरकार देश के निम्न आय वर्ग के लोगों को इंश्योरेंस कवर का लाभ देना चाहती है. योजना की शुरुआत के साथ ही पहले इस योजना में पॉलिसी होल्डर को केवल 330 रुपये के सालाना प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस मिलता था.

इस पॉलिसी का वर्ष 1 जून से लेकर 31 मई तक का होता है. एक बार का निवेश एक साल के लिए होता है यानी आपको हर साल प्रीमियम देकर पॉलिसी को रिन्‍यू कराना होता है. लेकिन अगर आपने Automatic Renewal चुना है तो हर साल 25 मई से 31 मई के बीच पॉलिसी के 436 रुपए अपने आप ही आपके अकाउंट से काट लिए जाते हैं. पॉलिसी को खरीदने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 55 वर्ष तय की गई है.अगर आप इस पॉलिसी को खरीदने का मन बना चुके हैं तो आपके पास बैंक अकाउंट होना जरूरी है. आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए.आप सिर्फ एक खाते के जरिए ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं. साथ ही उस खाते से किसी और पॉलिसी को नहीं जोड़ सकते.

योजना का फायदा उठाने के लिए चाहिए यह डॉक्यूमेंट-
आधार कार्ड (Aadhaar Card)
पैन कार्ड (PAN Card)
बैंक पासबुक डिटेल्स (Bank Passbook)
मोबाइल नंबर (Mobile Number)
पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में अप्लाई करने का प्रोसेस-
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको भारतीय जीवन बीमा निगम की ब्रांच जाना पड़ेगा. इसके लिए आप ऑनलाइन जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा आप एलआईसी की ब्रांच में जाकर योजना का फॉर्म फिल कर दें और मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स जमा कर दें. इसके बाद हर साल 1 जून को आपके खाते से पैसे प्रीमियम के रूप में DBT के जरिए जमा हो जाएंगे.

Back to top button