Close
विश्व

पुष्प कमल दहल को झटका,नेपाल में राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी ने समर्थन वापस लिया

नई दिल्ली – पुष्प कमल दहल के नेतृत्व वाली सरकार से समर्थन वापस ले ल‍िया है। पार्टी प्रमुख रबी लामिछाने ने शुक्रवार को ये जानकारी दी। संविधान के अनुसार अब प्रधानमंत्री को इस कदम के बारे में अवगत कराने के बाद 30 दिनों के अंदर फ्लोर टेस्ट के लिए जाना होगा। पार्टी के पास संसद में 21 सीटें हैं।

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ ने गुरुवार को ही अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया था। इस बार मंत्रिमंडल में तीन नए मंत्रियों को शामिल किया गया है। इसके साथ ही मंत्रिपरिषद के कुल मंत्रियों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। इसमें दो राज्यमंत्री भी हैं। इस बार कानून, न्याय और संसदीय मामलों के मंत्री धनराज गुरुंग, स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्री मोहन बहादुर बासनेत और युवा और खेल मंत्री दिग बहादुर लिंबू का नाम सामने आया हैं। तीनों मंत्री नेपाली कांग्रेस पार्टी के हैं। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने राष्ट्रपति भवन में नव नियुक्त मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रधानमंत्री प्रचंड भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री प्रचंड की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने बुधवार को तीनों नेताओं को मंत्री पद पर नियुक्त किया।

Back to top button