Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

83 की उम्र में चौथी बार पिता बनेंगे एक्टर अल पचीनो

मुंबई – वेटरन एक्टर अल पचीनो (Al Pacino) 83 साल की उम्र में चौथी बार पिता बनने जा रहे हैं. एक्टर के रिप्रेजेंटेटिव ने पीपल को बताया कि अल पैचीना और उनकी प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड नूर अल्फल्लाह एक बच्चे का वेलकम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. नूर आठ महीने की प्रेग्नेंट हैं.

अल पचीनो इस उम्र में पिता बनने पर काफी खुश और एक्साइटेड हैं. एक्टर ने बताया कि सिर्फ एक महीने बाद उनकी गर्लफ्रेंड की डिलीवरी होने वाली है. पचीनो और नूर के रिलेशनशिप की खबरें उस वक्त सुर्खियों में आईं जब दोनों को 2022 में एक डिनर डेट पर साथ देखा गया था. हालांकि दोनों कोविड के वक्त से ही एक दूसके के साथ रिलेशनशिप में हैं.

नूर खुद काफी रिच फैमिली से आती हैं और काफी अमीर और उम्र दराज लोगों को डेट करती रही हैं. पचीनो से पहले नूर 22 साल की उम्र में 74 साल के फेमस सिंगर मिक जैगर को डेट कर चुकी हैं. वहीं नूर अल्फल्लाह 60 साल के अरबपति निकोलस बर्गग्रेन को भी डेट कर चुकी हैं.

अल पचीनो की गर्लफ्रेंड के प्रेग्नेंट होने की खबर सबसे पहले टीएमजेड द्वारा शेयर की गई गई थी. कई सूत्रों ने टीएमजेड को बताया, “एक्टर की गर्लफ्रेंड की डिलीवरी डेट बस एक महीने दूर है.” 29 साल की नूर अल्फल्लाह कथित तौर पर अप्रैल 2022 से द गॉडफादर स्टार को डेट कर रहे हैं. उनके रोमांस के बारे में अफवाहें सबसे पहले तब शुरू हुईं जब उन्हें पहली बार एक साथ डिनर करते हुए क्लिक किया गया था.

क्लासिक द गॉडफ़ादर सीरीज़ के स्टार अल पैचीनो ने ‘स्कारफेस’, ‘सेंट ऑफ़ ए वुमन’, ‘हीट’, ‘सर्पिको’, ‘सी ऑफ़ लव’, ‘द डेविल्स एडवोकेट’, ‘द इनसाइडर’, … ‘एंड जस्टिस फ़ॉर ऑल’, ‘कार्लिटोज़ वे’, ‘डॉनी ब्रास्को’, ‘ओशन्स थर्टीन’, और कई ऑइकॉनिक फ़िल्मों में काम किया है.

Back to top button