Close
खेल

World Cup 2023: जाने वर्ल्ड कप खेलने वाले 5 सबसे अमीर खिलाड़ी

नई दिल्ली – वर्ल्ड कप में दुनिया भर के देशों से कई क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं। भारतीय टीम में भी कई ऐसे क्रिकेटर हैं जो पिछले कुछ सालों में अपनी छाप दुनिया पर छोड़ने में सफल रहे हैं। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की फैन फॉलोइंग बहुत ही ज्यादा है। विराट कोहली की एक झलक पाने को फैंस बेताब रहते हैं। कोहली अपनी बल्लेबाजी के अलावा बेहतरीन लाइफ स्टाइल के लिए भी चर्चाओं में बने रहते हैं।

विराट कोहली

वर्ल्ड कप में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों में सबसे महंगs खिलाड़ी विराट कोहली माने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली के पास कुल संपत्ति 950 करोड़ रुपये की है। जो कि बाकी क्रिकेटरों की तुलना में काफी अधिक है। वह इस वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले सभी क्रिकेटों में सबसे अधिक पैसा कमाने वाले क्रिकेटर बताए जा रहे हैं।

पैट कमिंस

इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) दूसरे नंबर पर हैं,पैट कमिंस (Pat Cummins) की अनुमानित संपत्ति 350 करोड़ रुपए से ज्यादा है। पिछले कुछ सालों में उनकी संपत्ति में काफी इजाफा हुआ है।

रोहित शर्मा

सबसे अधिक पैसा कमाने के मामले में रोहित शर्मा का नाम आता है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास 210 करोड़ की संपत्ति है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट के अलावा मुंबई इंडियंस और बहुत सारे ब्रांड और एडवर्टाइजमेंट से पैसा कमाते हैं।

स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steven Smith) इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. स्टीव स्मिथ (Steven Smith) की संपत्ति 200 करोड़ से ज्यादा बताई जाती है।

मिचेल स्टार्क

स्टीव स्मिथ के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मिचेल स्टार्क भी आलीशान जिंदगी जीते हैं।मिचेल स्टार्क के पास डेढ़ सौ करोड़ की संपत्ति है। यह पांच क्रिकेटर ऐसे हैं जो इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा अमीर बताए जा रहे हैं।

Back to top button