x
बिजनेस

PM Kisan Yojana : किसानों ने खाते में जमा होगी आज 12वी किस्त


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के 10 करोड़ किसानों के खाते में 2000 रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं। पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली यह 12वीं किस्‍त (PM Kisan Yojana 12th Installment) है, खुद पीएम नरेन्द्र मोदी आज 10 करोड़ से अधिक किसानों के खातों 2000-2000 रुपये की 12वीं किस्त डालेंगे। बता दें 12 करोड़ से अधिक किसानों के लिए इस किस्त का इंतजार काफी लंबा हो गया। पिछली बार अगस्त-नवंबर की किस्त 9 अगस्त को ही जारी कर दी गई थी।

पीएम मोदी ने स्वयं ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा है, “हमारी सरकार अन्नदाताओं के जीवन को आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में कल सुबह 11:30 बजे दिल्ली में किसान सम्मान सम्मेलन का उद्घाटन करने के साथ ही पीएम-किसान की 12वीं किस्त भी जारी करूंगा। इस अवसर पर कई और योजनाओं को शुरू करने का भी सौभाग्य मिलेगा।”

किसान सम्‍मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तकनीक से किसानों को कितना फायदा हुआ है, इसका सबसे बड़ा उदाहरण पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना है। छोटे किसानों को हम सीधे घर बैठे उनके खाते में लाभ का पैसा भेज पा रहे हैं। योजना की शुरुआत से अब तक किसानों के खाते में 2 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है,इसके अलावा ई-नाम (E-NAM) के जरिये किसान अब अपनी उपज देश की किसी भी मंडी में बेच सकते हैं।

पीएम किसान योजना के तहत आपके खाते में पैसे आए या नहीं, इसका स्‍टेटस भी चेक किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले आधि‍कारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं. यहां पर आपको दाईं ओर फॉर्मर कॉर्नर्र लिखा नजर आएगा,इस पर क्लिक करें. इसके बाद बेनिफिशियरी स्‍टेटस पर क्लिक करें। ऐसा करने पर आपको आधार नंबर, अकाउंट नंबर और फोन नंबर का ऑप्‍शन नजर आएगा. आधार नंबर दर्ज कर Get Data पर क्लिक करें।

Back to top button