x
टेक्नोलॉजी

Smartphone, TV और Laptop आएगी बड़ी गिरावट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – ग्राहकों को टीवी (TV), मोबाइल फोन (Mobile) और कंप्यूटर (Computers) जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम की कीमतों में भारी कटौती का तोहफा दे सकती है। कंपनियों का मानना है कि कीमतों में कटौती से सुस्त पड़े मोबाइल फोन के मार्केट में एक बार फिर हलचल मच सकती है। दरअसल इन कंपनियों को कच्चे माल की कीमतों में कमी का फायदा मिल रहा है। इंडस्ट्री के सूत्रों के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक आइटम में उपयोग आने वाले कच्चे माल की कीमतें कोविड से पहले के स्तर पर आ गई हैं, ऐसे में कंपनियां अब ग्राहकों को इसका फायदा देकर त्योहारी सीजन में बंपर सेल्स की तैयारी में लग गई हैं।

टीवी, मोबाइल और कंप्यूटर उपकरणों को कारखानों तक पहुंचाने की लागत में भारी कमी आई है, जो कोविड के दौरान रिकॉर्ड हाई लेवल पर थी. अब यह घटकर कम हो चुकी है. कोविड के दौरान चीन से माल ढुलाई 8,000 डॉलर थी। ईटी ने बताया कि वहीं अब यह 850-1,000 डॉलर तक गिर चुकी है।

सेमीकंडक्टर चिप्स की कीमतें कोविड के रिकॉर्ड लेवल से घटकर कम हो चुकी हैं। इंडस्ट्री की अधिकारियों के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स की कीमतें 60-80 फीसदी तक कम हो चुकी हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक, माल ढुलाई के लागतों में ग्लोबल स्तर पर गिरावट हुई है, जबकि कुछ देशों में मंदी के कारण थोड़ी कम गिरावट हुई है। हालांकि कुछ इंडस्ट्री एक्जीक्यूटिव का कहना है कि माल ढुलाई की कीमत 4 से 5 फीसदी ज्यादा है, लेकिन ये बढ़ोतरी कमजोर मांग के कारण हुई है।

कच्चे माल में कमी का फायदा मोबाइल के अलावा अन्य गैजेट्स में भी मिल सकता है। यहां लैपटॉप की कीमतों में कमी देखी जा सकती है। इसके अलावा इस बार त्योहारों में आपको स्मार्ट टीवी पर भी बड़ी डील्स और आफर देखने को मिल सकते हैं। बड़े अप्लायंसेस के अलावा स्मार्टवॉच, इयरबड्स और दूसरे डिवाइस भी इस बार शानदार कीमत में मिल सकते हैं।

Back to top button