x
भारत

नवी मुंबई में लोकल ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के खारकोपर स्टेशन पर बेलापुर- खरकोपर लोकल ट्रेन (Belapur To Kharkopar Local Train) के 3 डिब्बे अचानक से पटरी से उतर गए. ये हादसा सुबह 8 बजकर 46 मिनट पर हुआ. किसी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है. बहाली के लिए राहत ट्रेनें को साइट के लिए रवाना कर दिया गया है. इस हादसे के चलते बेलापुर-खरकोपर-नेरूल लाइन पर ट्रेनें नहीं चल रही हैं.

सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ शिवाजी सुतार के मुताबिक राहत ट्रेनें मरम्मत कार्य के लिए घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि बेलापुर-खरकोपर-नेरूल लाइन पर ट्रेनों का संचालन अस्थाई रूप से नहीं होगा. उन्होंने ट्वीट किया, “हार्बर लाइन की ट्रेनें अपने निर्धारित समय के अनुसार चल रही हैं.”

मोटरमैन की तरफ के तीन डिब्बे सुबह आठ बज कर करीब 45 मिनट पर पटरी से उतर गए. उस समय ट्रेन नवी मुंबई में बेलापुर-खारपोकर लाइन पर मुंबई से लगभग 30 किलोमीटर दूर खारकोपर स्टेशन पहुंचने वाली थी.

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पनवेल सहित अन्य क्षेत्रों से राहत ट्रेन रवाना की गईं और वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. अधिकारी के अनुसार, बेलापुर-सीवुड्स-खारपोकर उपनगरीय कॉरिडोर पर रेल यातायात स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि लोकल ट्रेन के बेपटरी होने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है और घटना की जांच की जा रही है.

Back to top button