x
भारतरूस यूक्रेन युद्धविश्व

Russia-Ukraine Conflict | युद्ध हुआ तो मसला सिर्फ दो-तीन मुल्कों का नहीं होगा : रक्षा मंत्री राजनाथ


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली : रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे विवाद पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा है कि अगर दोनों देशों के बीच युद्ध हुआ तो ये मसला दो-तीन मुल्कों का नहीं होगा. उन्होंने कहा कि भारत चाहता है कि इस समस्या का समाधान बातचीत के जरिए निकले.

रक्षा मंत्री ने टीवी चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि भारत रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत के पक्ष में है. हमारा मानना है कि इस समस्या का हल बातचीत से हो. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी इसी दिशा में प्रयास कर रहा है. गौरतलब है कि दोनों ही मुल्कों के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है.

राजनाथ सिंह ने कहा कि युद्ध की स्थिति या युद्ध की वजह से पैदा हुआ तनाव मौजूदा विश्व परिदृश्य के लिए ठीक नहीं है. ये केवल 2-3 देशों के बीच का मसला नहीं रह जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी जानकारी के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) में बातचीत का रास्ता खुल रहा है.

दोनों नेताओं के बीच जल्दी ही बातचीत होने वाली है. राष्ट्रपति बाइडेन ने बातचीत के लिए सहमति जताई है. सोमवार को व्हाइट हाउस ने कहा था कि राष्ट्रपति बाइडेन और उनके रूसी समकक्ष पुतिन के बीच वार्ता हो सकती है. लेकिन शर्त ये है कि रूस को यूक्रेन पर हमला नहीं करना होगा.

दूसरी ओर, चीन के मसले पर बात करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि चीन के साथ बातचीत का सिलसिला जारी है. इसके साथ जारी सभी मसले हल किए जाएंगे. लेकिन हम किसी भी सूरत में देश का मस्तक झुकने नहीं देंगे.

Back to top button