x
खेल

WTC Final : इन 4 खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड को बनाया चैंपियन


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कीवी टीम ने भारतीय टीम को 8 विकेट से शिकस्त दी। बारिश से बाधित इस मैच में न्यूजीलैंड को यह जीत किसी एक खिलाड़ी के बदौलत नहीं मिली बल्कि ज्यादातर खिलाड़ियों ने इसमें अपना योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच काइल जेमिसन और कप्तान केन विलियमसन के अलावा रॉस टेलर, डेवॉन कॉनवे, नील वैगनर, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने भी जीत में अहम भूमिका निभाई।

भारत ने पहली पारी में 217 रन बनाए थे। फिर कीवी टीम ने 249 रन बना उस पर 32 रनों की बढ़त ले ली थी। फिर भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ 170 रन ही बना पाई जिससे न्यूजीलैंड को जीत के लिए 138 रनों की जरूरत थी जो न्यूजीलैंड ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

काइम जेमिसन – ये खिलाडी फाइनल में जीत के शिल्पकार रहे। 6 फुट आठ इंच लंबे इस गेंदबाज ने पहली पारी में 31 रन देकर पांच विकेट हासिल जिसकी बदौलत भारतीय पारी सिर्फ 217 रन पर सिमट गई। 8 टेस्ट में 46 विकेट ले चुके जेमिसन ने दोनों पारियों में कप्तान विराट कोहली को आउट किया। इसके अलावा जब आखिरी दिन न्यूजीलैंड को जीत के लिए कोहली-पुजारा की विकेट की जरूरत थी तो इस गेंदबाज ने पहले आधे घंटे में ही दोनों स्टार बल्लेबाज को पवेलियन भेज दिया। जेमिसन ने इस मैच में 7 विकेट लेने के अलावा 16 गेंदों पर 21 रन की पारी भी खेली थी।

बोल्ट – बोल्ट ने पहली पारी में दो जबकि दूसरी पारी में तीन विकेट लिया। बोल्ट ने न्यूजीलैंड को उस समय सफलता दिलाई जब कीवी टीम को सबसे ज्यादा इसकी जरूरत थी। पहली पारी में बोल्ट ने पुजारा को 8 रन पर चलता किया। इसके अलावा रवींद्र जडेजा को आउट किया।

टिम साउदी – पहली पारी में सिर्फ एक ही विकेट मिला था लेकिन इसकी भरपाई उन्होंने बल्लेबाजी में कर दी। एक समय कीवी टीम 192 रन पर सात विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। 9वें नंबर पर उतरे इस अनुभवी बल्लेबाज 46 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से 30 रनों की पारी खेली। पांचवें दिन के आखिरी सत्र में रोहित शर्मा और शुभमन गिल को आउट कर उन्होंने भारत को दबाव में ला दिया। आखिरी दिन साउदी ने सिर्फ पांच गेंदों के अंदर मोहम्मद शमी और बुमराह को आउट कर भारतीय पारी को 170 पर समेट दिया।

केन विलियमसन – टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज केन विलियमसन ने दोनों पारियों में अद्भुत बल्लेबाजी की। पहली पारी में न्यूजीलैंड के विकेट गिरते गए लेकिन केन ने एक छोर संभाले रखा। बल्लेबाजी के लिए बेहद मुश्किल पिच पर विलियमसन ने पहली पारी में 177 गेंदों का सामना किया और 49 रन बनाए। दूसरी पारी में एक समय न्यूजीलैंड की टीम 44 रन पर दो विकेट खोकर संकट में थी लेकिन केन ने नाबाद 52 रन जड़ते हुए टीम को जीत दिला दी।

Back to top button