Close
खेल

World Cup 2023: शाहीन अफरीदी ने ODI में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बड़े बड़े महारथी को छोडा पीछे

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप 2023 के 31वें मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने इतिहास रच दिया. बांग्लादेश के खिलाफ 1 विकेट लेते ही उन्होंने अपने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड कर लिया. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी. पारी का पहला ओवर लेकर आए शाहीन अफरीदी ने क्रिकेट के हर दिग्गज गेंदबाज को पीछे छोड़ते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. बता दें कि इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान टीम में तीन बदलाव हुए हैं। इमाम उल हक, मोहम्मद नवाज और शादाब खान की जगह फखर जमान, आगा सलमान और उसामा मीर को मौका मिला है। वहीं बांग्लादेश टीम में महेदी हसन की जगह तौहीद हृदोय टीम में आए हैं।

अफरीदी का विश्व विक्रम

शाहीन अफरीदी ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला विकेट लेते ही ODI में एक तेज गेंदबाज द्वारा सबसे तेज 100 विकेट पूरा करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने पारी के पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर यह कीर्तिमान अपने नाम किया. बता दें कि अफरीदी मात्र 23 साल के हैं. शाहीन ने 51 मुकाबलों में यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है. अफरीदी ने बांग्लादेश को शुरूआती दो झटके दिए, उन्होंने 10 गेंदों में दो विकेट ले लिए.

शाहीन ने ऐसा कारनामा सिर्फ 51 मैच में कर दिखाया

बांग्लादेश (BAN vs PAK) के खिलाफ मैच में तंजीद हसन को आउट करते ही शाहीन अफरीदी ने वनडे में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए. शाहीन वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट हासिल करने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं. शाहीन ने मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. स्टार्क ने 52 मैच में 100 वनडे विकेट (100 ODI Wicket) हासिल किए थे. वहीं, शाहीन ने ऐसा कारनामा सिर्फ 51 मैच में कर दिखाया है. ओवरऑल वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज का रिकॉर्ड संदीप लामिछाने के नाम हैं. संदीप लामिछाने ने 42 मैच में 100 वनडे विकेट हासिल किए थे

सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज

ODI में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शाहीन तीसरे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर नेपाल ने संदीप लामिछाने हैं. उन्होंने 42 मैचों में यह कारनामा किया था. अफगानिस्तान के राशिद खान 44 मैचों में 100 विकेट पूरे करके दूसरे नंबर पर हैं, जबकि शाहीन ने 51 मैचों में यह उपलब्धि अपने नाम की है. ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क 52 मैच में 100 विकेट लेकर चौथे नंबर पर हैं.

वनडे में 100 विकेट लेने वाले सबसे तेज़ गेंदबाज़

51 – शाहीन अफरीदी
52 – मिचेल स्टार्क
54 – शेन बॉन्ड
54 – मुस्तफिजुर रहमान
55 – ब्रेट ली

बता दें कि इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम का परफॉर्मेंस औसत ही रहा है. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान को हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. वहीं, इस मैच में यदि बांग्लादेश मैच हार जाता है तो सेमीफाइनल की रेस से पूरी तरह से बाहर हो जाएगा.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

पाकिस्‍तान टीम: अब्‍दुला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्‍तान), मोहम्‍मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, उसामा मीर, शाहीन शाह अफरीदी, वसीम जूनियर, हारिस रउफ.

बांग्‍लादेश टीम: लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन, मुशफ‍िकुर रहीम, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदय, तस्‍कीन अहमद, मुस्‍तफ‍िजुर रहमान, शोरिफुल इस्‍लाम.

Back to top button