Close
मनोरंजन

करीना कपूर ने आमिर, शर्मन और माधवन को लगाई फटकार,पीठ पीछे हो गई ‘3 इडियट्स’ के सीक्वल

मुंबई – फिल्म ‘3 इडियट्स’ (3 Idiots) का नाम जरूर लिया जाएगा। इस फिल्म में आमिर खान, शरमन जोशी, आर माधवन और करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था और ये बॉक्स ऑफिस काफी ज्यादा सफल रही। फिल्म ‘3 इडियट्स’ के सीक्वल को लेकर आए दिन चर्चा होती है। अब करीना कपूर ने एक वीडियो शेयर कर फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है।

करीना कपूर ने अपने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो 3 इडियट्स के बारे में बात करती हुई दिख रही हैं, लेकिन एक्ट्रेस काफी नाराज भी नजर आ रही हैं। करीना कपूर फिल्म के हीरो आमिर खान, आर माधवन और शर्मन जोशी से बेहद खफा हैं और तीनों को फटकार लगा रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने बातों-बातों में 3 इडियट्स के सीक्वल की बात भी कबूल कर ली।

करीना कपूर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर आमिर खान, शरमन जोशी और आर माधवन की प्रेस कॉन्फेंस को लेकर बात की। करीना कपूर कहती हैं, ‘जब वह छुट्टियां मना रही थीं तब इन तीनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जो प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो वायरल हो रहा था वो उस सीक्रेट से है जो इन तीनों ने हम सब से छुपाकर रखा है। कुछ तो गड़बड़ है, और प्लीज ये मत कहना है कि ये शरमन की किसी फिल्म के प्रमोशन का है। ये लोग सीक्वल के बारे में प्लान कर रहे हैं। लेकिन उनके बिना ये कैसे हो सकता है। बोमन ईरानी को इस बारे में पता होगा और उन्हें फोन मिलाने लगती है और कहती हैं कि आखिर चल क्या रहा है।

Back to top button