x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

पत्नी गौरी खान को बिलकुल नहीं पसंद शाहरुख खान की ये फिल्म, करती है सख्त नफरत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान और उनकी पत्नी गौरी खान इंडस्ट्री में पावर कपल के तौर पर जाने जाते हैं। दोनों की शादी को 30 साल से ज्यादा हो गया, लेकिन इस कपल के बीच कभी भी मनमुटाव या तनाव की खबरें नहीं आई। शाहरूख जहां फिल्मों के जरिए लाखों लोगों के दिलों पर राज करते हैं तो वहीं गौरी एक बिजनेस वुमन हैं। गौरी खान ने करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण में शाहरूख से जुड़े कई राज खोले थे। साल 2005 में वो इस टॉक शो के पहले सीजन में शामिल हुईं थी।

इस शो में गौरी खान ने शाहरूख और अपने रिश्ते से लेकर किंग खान की फिल्मों के बारे में खुलकर बात की थी। गौरी से शो के होस्ट ने जब शाहरूख की सबसे खराब फिल्म, जिससे उन्हें नफरत हैं के बारे में पूछा तो उन्होंने साल 2002 में रिलीज हुई शक्ति: द पावर का नाम लिया। गौरी ने कहा कि वो शाहरूख की आलोचक नहीं हैं, लेकिन जो अच्छा नहीं है उसे स्वीकार करना होगा।

गौरी न कहा कि शक्ति: द पावर उनकी सबसे खराब मूवी रहीं, जिससे मुझे नफरत हैं। उन्होंने कहा कि मैं शाहरुख के लिए आलोचनात्मक नहीं हूं, लेकिन अगर कोई फिल्म खराब है तो उसकी तारीफ नहीं की जा सकती है। जो काम बुरा है उसे स्वीकार करना होगा। इस फिल्म में मुझे शाहरूख का काम पसंद नहीं आया। आपको बता दें कि इस फिल्म में शाहरूख खान के साथ करिश्मा कपूर, नाना पाटेकर और संजय कपूर लीड रोल में थे। फिल्म तेलुगु फिल्म अंतपुरम की रीमेक थी।

बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान की लव लाइफ गौरी खान उन्हें आसानी से नहीं मिली थी। गौरी ने शाहरूख के प्यार को पांच बार ठुकराया था, लेकिन आखिरकार वो इस किंग ऑफ रोमांस के लव में पड़ ही गई और 1991 में दोनों ने शादी कर ली। दोनों की मुलाकात साल 1984 में एक कॉमन फ्रेंड के घर पर हुई, जहां शाहरूख गौरी को पहली नजर में देखकर ही दिल हार बैठे थे।

शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने लव लाइफ की बात कही थी। उन्होंने बताया कि पहली मुलाकात में जब उन्होंने गौरी को डांस के लिए पूछा तो उन्होंने ये कहकर मना कर दिया कि वो अपने ब्वॉयफ्रेंड का इंतजार कर रही हैं, लेकिन ये झूठ था। उन्हें मेरे साथ डांस न करना पड़े इसलिए उन्होंने झूठ बोला था। शाहरूख गौरी के प्यार में पागल हो चुके थे, जब उन्होंने गौरी को प्रपोज किया तो उन्होंने किंग खान के प्यार को ठुकरा दिया। हालांकि शाहरूख ने हार नहीं मानी और गौरी वो कोशिश करते रहें और रिजेक्ट होते रहे, लेकिन जब उनकी मां का देहांत हुआ तो गौरी उनके करीब आने लगी।

दरअसल गौरी खान नहीं चाहती थी कि शाहरूख एक्टर बनें, लेकिन शाहरूख के सिर पर हीरो बनने का भूत सवार था। एक एंटरव्यू में शाहरूख ने बताया था कि उनके डायरेक्टर्स ने भी शादी नहीं करने की सलाह दी थी, लेकिन जिस लड़की को इतनी मुश्किल से पटाया उसे छोड़ना मुश्किल था।दोनों ने साल 1991 में शादी कर ली। दोनों आज बॉलीवुड के पावर कपल हैं।

Back to top button