x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

इस एक्टर के जन्मदिन पर तबाह हो गया था पूरा परिवार,पिता ने मां-बहन को गोली मार खुद कर लिया था सुसाइड


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – 90 के दशक के बॉलीवुड के कई एक्टर्स हैं जिन्होंने अपनी एक-दो फिल्मों से ही दर्शकों पर काफी गहरा असर छोड़ा था. ये एक्टर्स अब भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन आज भी दर्शक उनकी फिल्म और उनके गानों को भूल नहीं पाए हैं. साल 1992 में काजोल की डेब्यू फिल्म ‘बेखुदी’ से बॉलीवुड में एक ऐसे ही एक्टर ने कदम रखा था जिन्हें दर्शक आजतक भूले नहीं हैं. हालांकि, एक-दो फिल्म से पर्दे पर अपनी छाप छोड़ने वाले इस एक्टर के 21वें जन्मदिन पर उनके पिता ने उन्हें ऐसा जख्म दिया, जिसे वह ताउम्र नहीं भूल पाए और फिल्मों की दुनिया से अचानक ही गायब हो गए.

कमल सदाना ने फिल्म बेखुदी से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया

कमल सदाना ने काजोल के साथ फिल्म बेखुदी से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. हालांकि उनकी निजी जिंदगी काफी ज्यादा सुर्खियों में रही और काफी दुखद भरी रही. जानकारी के लिए आपको बता दें कि एक्टर की मां सईदा खान बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री कही जाती थी.

पिता ने दिया कभी न भूलने वाला गम

कमाल सदाना फिल्ममेकर ब्रिज सदाना और एक्ट्रेस सईदा खान के बेटे हैं. 60 और 70 के दशक की मशहूर हीरोइन रही सईदा खान और ब्रिज सदाना के दो बच्चे- एक बेटा और एक बेटी थी. निर्देशक ब्रिज सदाना ने अपने बेटे कमल को उनके 21वें जन्मदिन पर कभी न भूले जाने वाला ऐसा जख्म दिया, जिससे शायद ये एक्टर आज भी उभर नहीं पाए होंगे.

सुपरस्टार थी मां सईदा खान

सईदा खान कोलकाता की रहने वाली थी और अभिनेत्री बनने का ख्वाब देखते हुए वह मुंबई आ पहुंची. जिसके बाद उन्होंने मनोज कुमार के साथ में हनीमून फिल्म में काम किया और अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. इतना ही नहीं है किशोर कुमार के साथ में उन्होंने अपना हाथ जगन्नाथ में भी काम किया था.सईदा खान की फिल्में काफी सुपरहिट गई थी और उसके बाद में वह बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक बन गई थी. इतना ही नहीं जब उनका करियर काफी आगे बढ़ चुका था तो उन्होंने फ़िल्म निर्माता-निर्देशक ब्रजमोहन सदाना के साथ में शादी कर ली थी.साथ ही उन दोनों के दो बच्चे भी हो गए थे एक लड़का और एक लड़की. लड़के का नाम कमल सदाना और लड़की का नाम नम्रता रखा गया था. पूरा परिवार खुशहाल जिंदगी जी रहा था. लेकिन अचानक से उनके जीवन में एक नया मोड़ आया.

कमल के जन्मदिन पर तबाह हो गया परिवार

कमल सदाना के जन्मदिन के दिन पर ही उनके माता-पिता के बीच में बहस हो जाती है. जिसके बाद में विवाद इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि बृजमोहन सदाना अपनी पत्नी सईदा को गोली मार देते है. इस बीच उनकी बेटी नम्रता भी बीच में आती है तो उसे भी वह गोली मार देते हैं.

पिता ने छल्ली किया मां का सीना

कमल सदाना अपने 21वें जन्मदिन की धूम-धाम से तैयारी कर रहे थे कि अचानक उन्हें एक कमरे से गोलियों की आवाज सुनाई दी, गोलियों की आवाज का पीछा करते हुए कमल जब उस कमरे में पहुंचे तो उनकी आंखों के सामने एक ऐसा मंजर था जिसे देख एक्टर के पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने देखा कि उनके पिता ब्रिज उनकी मां सईदा खान और उनकी बहन पर बंदूक ताने खड़े हैं और उनकी बंदूक से निकली गोलियों ने उनकी बहन और मां का सीना चीर दिया.

पिता ने कर ली थी आत्महत्या

यहां तक कि उनके पिता ने उनपर भी गोलियां चलाई थीं, लेकिन एक्टर की खुशनसीबी थी कि वह बच गए. पत्नी और बेटी को गोली मारने के बाद कमल सदाना के पिता ब्रिज सदाना ने उसी बंदूक से खुदको गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. यंग एज में इतना कुछ झेलने के बाद कमल ने शादी तो कि लेकिन उनकी शादीशुदा जिंदगी भी कुछ खास खुशहाल नहीं रही थी.

बृज सदाना ने क्यों किया ऐसा?

कमल का कहना है कि वो आज तक ये बात समझ नहीं पाए हैं कि उनके पिता ने आखिर ऐसा क्यों किया। कमल का कहना है कि उनके घर में उस दिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ जिसकी वजह से वो ऐसा कुछ करते, सब बहुत खुश थे सब ठीक चल रहा था, हमारे घर में ऐसी कोई परेशानी भी नहीं थी। बता दें कि उनके परिवार को लेकर यह बातें कही जाती है कि उनके घर में पैसों की दिक्कत थी, उनकी फाइनेंशली हालत ठीक नहीं थी। इसलिए ही उनके पिता परेशान रहते थे। वह डिप्रेशन में थे जिसके चलते उन्होंने ऐसा कदम उठाया। लेकिन कमल इस बात से सहमत नहीं है।

21 साल बाद टूटी शादी

21 साल तक शादीशुदा रहने के बाद कमल सदाना की पत्नी ने 2021 में उनसे तलाक ले लिया था. पत्नी से तलाक और निजी जिंदगी में इतना कुछ सहने के बाद कमल सदाना ने 2022 में 15 साल बाद पर्दे पर वापसी की.

कमल सदाना का करियर

  • अगर कमल सदाना के करियर की बात करें तो उन्होंने इस घटना के 2 साल बाद फिल्म बेखुदी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। ये फिल्म काजोल की भी पहली फिल्म थी। लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की।
  • इसके बाद 1993 में उन्हे रंग फिल्म में देखा गया, जिसमें उनके साथ खूबसूरत एक्ट्रेस दिव्या भारती थी, जिनकी मर्डर मिस्ट्री का भी आज तक खुलासा नहीं हुआ है।
  • बॉलीवुड में अच्छा काम नहीं मिलने की वजह से उन्होंने कुछ समय तक फिल्मों से दूरी बना ली, फिर काफी टाइम के गैप के बाद उन्होंने साल 2006 में एकता कपूर के सीरियल कसम से में देखा गया था।
  • इसके बाद आखिरी बार उन्हें साल 2022 में काजोल की फिल्म Salaam Venky में काम करते हुए देखा गया।

Back to top button