x
ट्रेंडिंगविश्व

Video: इस देश की संसद में दिखा सांसदों के बीच WWF जैसा नजारा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

जॉर्डन – आपने अक्सर टीवी में देखा होगा संसद में विधेयक पर सांसदों को लड़ते हुए। सड़कों पर नजर आने वाले मारपीट के नजारे अब संसद में भी दिखाई देने लगे है। हर थोड़े वक्त में कोई न कोई तस्वीर ऐसी आ ही जाती है, जो संसद के अंदर जनप्रतिनिधियों के अमानवीय आचरण को दर्शाती है। ऐसा ही एक वीडियो हालही में जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जॉर्डन की संसद में सांसदों के मारपीट का एक वीडियो फ़िलहाल चर्चा में है।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक जॉर्डन की संसद में जूतम-पैजार की यह घटना मंगलवार को हुई। संविधान में संशोधन विधेयक को लेकर बहस के दौरान जुबानी जंग ने तब मारपीट का रूप ले लिया। जब स्पीकर ने एक डिप्टी को संसद से चले जाने के लिए कहा, तो हंगामा मच गया। सांसदों में तीखी बहस होने लगी और इसके बाद जो हुआ उसने पूरे देश को शर्मसार कर दिया। सदन के अंदर सांसद आपस में भिड़ गए। बस फिर क्या था, संसद भवन में ही सांसद एक दूसरे को थप्पड़ और लात-घूंसे मारते दिखे। अफरा-तफरी के बीच कुछ सांसद जमीन पर गिर पड़े। यहां बहस करते-करते सांसद एक-दूसरे से भिड़ गए और लात-घूंसों की बारिश कर दी। संसद के अंदर हुई इस मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि सांसद अचानक ही एक दूसरे से भिड़ जाते है। वे एक-दूसरे पर मुक्कों की बरसात करते है। 1 मिनट से ज्यादा के इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मारपीट के दौरान वहां काफी सांसद जमा हो गए है। इस दौरान, एक सांसद अपनी ही सीट पर गिर जाते है। मारपीट इसके बाद भी लगातार जारी रहती है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस झगड़े में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। इस घटना के दौरान सदन में मौजूद एक सांसद खलील अतियेह ने कहा कि सदन में इस तरह का व्यवहार कभी भी स्वीकार नहीं किया जाएगा।

हालांकि इस तरह के व्यवहार के चलते दुनिया में देश की छवि को बहुत नुकसान पहुंचता है। सदन में मौजूद अन्य सांसदों ने घटना को अनावश्यक और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी निंदा की है। इस घटना के बाद सदन की कार्यवाही को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया था। आपको बता दे की जार्डन में 1952 में संविधान अपनाए जाने से लेकर अब तक देश में अब तक 29 बार जार्डन संविधान संशोधन हो चुका है।

Back to top button