Close
भारत

72 साल बाद सुलझ गया देश का सबसे पुराना मुकदमा

नई दिल्ली – देश के सबसे पुराने कलकत्ता हाईकोर्ट में इस मामले की पहली सुनवाई 72 साल पहले हुई थी. उस समय इस हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव का जन्म भी नहीं हुआ था. अब देश के सबसे पुराने मुकदमों में चिन्हित पांच में से केवल तीन मामले पेंडिंग हैं. इनमें से दो मामलों की सुनवाई मालदा के सिविल कोर्ट में लंबित है. जबकि तीसरा मामला मद्रास हाईकोर्ट में पेंडिंग है.

बेरहामपुर बैंक (Berhampur Bank) से जुड़ा ये केस वर्तमान चीफ जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव (Prakash Srivastava) का जन्म होने से भी एक दशक पहले दर्ज हुआ था. कोर्ट को इस बात से राहल मिली है कि बेरहामपुर बैंक लिमिटेड की लिक्विडेशन कार्यवाही से जुड़ी मुकदमेबाजी अब खत्म हो गई है.इस मामले से निपटने के बाद अब पांच सबसे पुराने लंबित मामलों में से तीन से निपटना बाकी है. बचे हुए तीन मामलों में से दो दीवानी मुकदमे बंगाल के मालदा की सिविल कोर्ट में चल रहे हैं और एक मद्रास हाई कोर्ट में लंबित है. मालदा की कोर्ट ने इन मामलों को सुलझाने के लिए आखिरी सुनवाई मार्च और नवंबर में की थी.

यह मामला पहली बार कलकत्ता हाईकोर्ट में 19 नवंबर 1948 को आया था. उस समय हाईकोर्ट ने दिवालिया कानून के तहत इस बैंक को बंद करने के आदेश दिए थे. लेकिन बैंक ने 1 जनवरी, 1951 इस आदेश को चुनौती दी. इसके बाद इस संबंध में केस दर्ज हुआ, जिसका नंबर 71/1951 है. इस प्रकार यह मामला देश के सबसे पुराने और अब तक लंबित मामलों में शुमार हो गया. दिन मामला संख्या 71/1951 के रूप में दर्ज किया गया था.

Back to top button