x
विश्व

नेपाल प्लेन क्रैश का Black Box से चलेगा हादसे का पता


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – फ्लाइट के 4 क्रू मेंबर्स समेत सभी 68 लोग मारे गये हैं और नेपाल में पिछले 30 सालों के बाद इतना भीषण हादसा देखा है। इससे पहले 1992 में नेपाल में पाकिस्तानी एयरलाइंस का विमान हादसे का शिकार हुआ था, जिसमें 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, जांच दल ने उस ब्लैक बॉक्स को भी खोज लिया है, जिसके जरिए हादसे की वजह का पता चलेगा।

ब्लैक बॉक्स एक तरह का फ्लाइट रिकॉर्डर होता है, जिसमें प्लेन की हर पल की मूवमेंट रिकॉर्ड होती है. यानी किस वक्त प्लेन में इंटरनल रूप से या टेक्निकल रूप से क्या गतिविधियां हुईं, उसके अंदर क्या बदलाव आए या कौन सा इक्विपमेंट्स खराब हुआ या कहां ऐसी समस्या आई जिसकी वजह से प्लेन हादसे का शिकार हुआ, सब कुछ इसमें बेहद बारीकी से रिकॉर्ड हो जाता है. यहां तक की पायलट और प्लेन के अंदर की आवाजों को भी यह ब्लैक बॉक्स रिकॉर्ड करता है. इसीलिए हादसे के बाद सबसे पहले ब्लैक बॉक्स को ढूंढा जाता है और फिर इसकी मदद से हादसे की वजह का पता लगाया जाता है.

नेपाल में जो फ्लाइट हादसे का शिकार बनी है, वो दो इंजन वाला ARM-72 विमान था, जो काठमांडू से पर्यटक नगर पोखरा जा रहा था, जब यह एक नए खुले हवाई अड्डे पर उतरने का प्रयास करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा है, कि विमान में 15 विदेशी नागरिकों सहित 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। यानि, कुल 72 लोग इस हादसे में अपनी जान गंवा बैठे हैं। नेपाली अखबार, काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, बचावकर्मियों ने अभी तक दुर्घटना के मलबे से 68 शव निकाले हैं, जबकि बाकी चार की तलाश फिर से शुरू हो गई है। दुर्गम इलाके से बचाव के प्रयास में काफी परेशानी भी आ रही है।

Back to top button