x
भारत

Delhi Kanjhawala Case: कार में शामिल नहीं थे 5 आरोपी,पुलिस किया गुमराह,2 ने गाड़ी रोक नीचे देखा भी था


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – एक जनवरी की रात बलेनो कार में केवल चार आरोपित ही सवार थे। दीपक खन्ना जिसने घटना के दौरान कार चलाने की जिम्मेदारी ली थी वह नहीं था। उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए कार चलाने को जिम्मेदारी अपने ऊपर ली थी, क्योंकि उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस है।

आरोपियों को एक्सीडेंट के 200-300 मीटर के अंदर अंजलि के फंसे होने का पता चल गया था, उसके बाद भी उसे 12 किमी से ज्यादा घसीट दिया जाता है। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि जिन 2 लोगों ने गाड़ी से उतर कर देखा था, उन लोगों की भी पहचान हो गई है. हालांकि पुलिस ने कोर्ट में उन दोनों के नाम नहीं बताए। जज ने उनके नाम पूछे तो पुलिस ने कहा, “पहचान कर लिया है पर खुले में नाम बताना सही नहीं है।”

सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र के कंझावला में कार से घसीटकर हत्या के मामले में एक और खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि उस दौरान कार में पांच की सिर्फ चार लोग सवार थे। बता दें कि मामले में एक छठा आरोपी भी गिरफ्तार हो गया है, जो कार मालिक है। फिलहाल सातवें आरोपी की तलाश जारी है।

Back to top button