Close
बिजनेस

फोर्ब्स की अमीरों की सूचि में एलन मस्क से आगे रहा अरनॉल्ट

नई दिल्ली – दुनिया के अरबपतियों की संपत्ति को ट्रैक करने वाली अमेरिकी बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स (Forbes list) के मुताबिक, दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में मस्क दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं. फोर्ब्स के मुताबिक, लक्ज़री ब्रांड लुई वुइटन की मूल कंपनी LVMH के मुख्य कार्यकारी बर्नार्ड अरनॉल्ट ( Bernard Arnault) ने 51 वर्षीय एलन मस्क को दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में रिप्लेस कर दिया है.

अरनॉल्ट लग्जरी ब्रांड लुइस वुइटन की मूल कंपनी एलवीएमएच (LVMH) के मालिक हैं। फोर्ब्स के रियल टाइम इंडेक्स के मुताबिक, कुछ क्षण के लिए बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ 184.7 अरब डॉलर और ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क की नेटवर्थ 184.6 अरब डॉलर पर आ गई थी।

एलन मस्क की संपत्ति में कमी इलेक्ट्रिक-कार कंपनी टेस्ला में उनकी हिस्सेदारी के मूल्य में भारी गिरावट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने के कारण आई। टेस्ला के मालिक मस्क सितंबर 2021 से शीर्ष स्थान पर हैं। तब से यह पहली बार है जब मस्क खिसक कर दूसरे स्थान पर आ गए थे।

इसके अलावा फोर्ब्स ने एशिया के सबसे बड़े दानवीरों की लिस्ट जारी की है। इनमें भारत के गौतम अडानी, शिव नादर और अशोक सूता का भी नाम शामिल है। इसके अलावा मलेशियाई-भारतीय बिजनेसमैन ब्राह्मल वासुदेवन और उनकी वकील पत्नी शांति कंडिया का नाम भी इस लिस्ट में हैं। वे भारत और मलेशिया में परोपकार पर खर्च कर रहे हैं।

Back to top button