x
बिजनेस

Gold Jewellery : बिना हॉलमार्क वाले सोने की ज्वेलरी का शुद्धता जांच कर सकेंगे ग्राहक


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – ग्राहक अब भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) से मान्यता-प्राप्त जांच सुविधाओं में बगैर हॉलमार्क वाली सोने की ज्वैलरी (Gold Jewellery) की शुद्धता की जांच करा सकते हैं. सोने के चार ज्वैलरी की जांच का शुल्क 200 रुपये रखा गया है. वहीं 5 या फिर उससे ज्यादा ज्वैलरी की जांच के लिए शुल्क 45 रुपये प्रति यूनिट है.

हॉलमार्किंग को सफलतापूर्वक लागू कर दिया गया है. इसके तहत रोजाना 3 लाख सोने की वस्तुओं को HUID (हॉलमार्क विशिष्ट पहचान) के साथ प्रमाणित किया जा रहा है. वहीं अब बीआईएस के द्वारा अब आम उपभोक्ता के लिए बीआईएस से मान्यता-प्राप्त एसेइंग एंड हॉलमार्किंग सेंटर (एएचसी) में से किसी में भी बगैर हॉलमार्क वाली सोने की ज्वैलरी की शुद्धता की जांच कराने की अनुमति देने का प्रावधान किया जा रहा है.

आज का सोने का भाव 22 कैरेट सोने के लिए भारत में सोने की दरें 14 मार्च, 2022 को 100 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ीं। भारत में 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 48,410 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 52,810 रुपये थी.

Back to top button