Close
बिजनेसभारत

Air India के सर्वर पर साइबर अटैक, यात्रियों के पासपोर्ट-क्रेडिट कार्ड की जानकारियां लीक

नई दिल्ली – आज कल साइबर अटैक का खेल लगातार जारी है। पहले अमेरिका और अब भारतीय सरकारी एयरलाइंस एअर इंडिया के यात्रियों का डेटा लीक होने का मामला सामने आया है। दरअसल एयरलाइंस के डेटा सेंटर पर साइबर हमला हुआ था जिसके जरिए डेटा चोरी हुई। हालांकि यह हमला इसी साल फरवरी का है लेकिन, एअर इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी अब दी है।

कंपनी ने बताया है कि इस साइबर हमले में यात्रियों की पर्सनल जानकारी चुराई गई। इसमें करीब 45 लाख यात्रियों का डेटा चुराया गया है। इनमें देश और विदेश के यात्री शामिल हैं। कंपनी की ओर से बताया गया कि यात्री सेवा प्रणाली प्रदाता एसआईटीए (SITA) पर इसी साल फरवरी महीने में एक साइबर हमला हुआ था, जिसमें ये डेटा की चोरी की गयी है।

एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पिछले 10 सालों के दौरान विमान से सफर करने वाले पैसेंजर्स का डेटा लीक हुआ है। कंपनी ने बताया कि 11 अगस्त 2011 से लेकर 3 फरवरी 2021 के बीच एयर इंडिया के पैसेंजर्स की निजी जानकारियां लीक हुई हैं। इसमें पैसेंजर्स के नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट की जानकारी, टिकट की जानकारी और यहां तक कि क्रेडिट कार्ड का डेटा भी शामिल है। कंपनी ने यह भी कहा कि क्रेडिट कार्ड का डेटा चोरी हुआ है, पर इसमें सीवीवी या सीवीसी नंबर चोरी नहीं हुए हैं।

एयर इंडिया के साथ जिन एयरलाइंस कंपनियों पर यह साइबर अटैक हुआ है, उनमें मलेशिया एयरलाइंस, फिनएयर, सिंगापुर एयरलाइंस, लुफ्थांसा और कैथे पैसिफिक भी शामिल हैं। इनके पैसेंजर्स का भी डेटा चोरी हो गया है।

Back to top button