x
राजनीति

Delhi MCD Results : आम आदमी पार्टी की जीत,भाजपा को मिली हार


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – 15 साल से एमसीडी की सत्ता में काबिज बीजेपी को बाहर का रास्ता देखना पड़ रहा है. सभी 250 सीटों पर नतीजे घोषित किए जा चुके हैं., जिसमें से आम आदमी पार्टी 134, बीजेपी 104, कांग्रेस 9 और अन्य के खाते में 3 सीटें आई हैं. आप मुख्यालय में जीत के बाद पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता ने 15 साल की भ्रष्ट भाजपा सरकार को हटा कर केजरीवाल के नेतृत्व में AAP की सराकार बनाने के लिए बहुमत दिया है इसके लिए जनता का धन्यवाद. ये हमारे लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.दिल्ली के लोगों ने मुझे दिल्ली की सफाई, भ्रष्टाचार को दूर करने, पार्क को ठीक करने के साथ कई सारी जिम्मेदारियां दी हैं.

स दौरान पंजाब के सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज 15 साल बाद दिल्ली में जनता जीत गयी. गुजरात में भी कल आपको चमत्कार दिखेगा. दिल्ली देश का दिल है और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और दिल दोनों ही जीत लिये हैं. गुजरात चुनाव के नतीजों को लेकर कहा कि कल शाम तक आपको गुजरात में भी चुनाव नतीजे देखने को मिलेंगे. हम वादा नहीं करते हैं बल्कि गारंटी देते हैं. हम लोग हवा में नहीं कहते हैं कि 15 लाख रुपये आपके खाते में आएंगे बल्कि हम लोग करके दिखाते हैं.

पंजाब के सीएम भगवंत मान इस मौके पर चुटकी लेते नजर आए. उन्होंने कहा कि जब आज वाला एक्ज़िट पोल ग़लत साबित हो सकता है तो कल वाला एक्ज़िट पोल ग़लत साबित नहीं हो सकता? गुजरात में आपको कल चमत्कार देखने को मिलेगा.

Back to top button