Close
टेक्नोलॉजी

Whatsapp New Features: अब खुद को भेज सकेंगे मैसेज,ये दमदार फीचर बारे में

नई दिल्ली – पिछले कुछ समय से WhatsApp में नए फीचर्स की एंट्री हो रही है। इसी कड़ी में अब WhatsApp यूजर्स के लिए एक और शानदार फीचर लेकर आया है। इस फीचर से यूजर्स चैट में मैसेज को डेट के हिसाब से सर्च कर सकेंगे। इस फीचर पर पिछले दो साल से काम चल रहा था। WABetainfo ने WhatsApp में नए फीचर की जानकारी दी है। WABetainfo ने ट्वीट कर इस नए फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है।

इसी कड़ी में अब व्हाट्सएप एक और नए फीचर्स मैसेज योरसेल्फ (Message Yourself) की टेस्टिंग कर रहा है, जिससे यूजर्स लिंक किए गए डिवाइसेस से खुद को मैसेज भेज सकेंगे। इस फीचर को फिलहाल सिर्फ एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए जारी किया गया है। इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए पेश किया जा सकता है। बता दें कि व्हाट्सएप ग्रुप चैट में प्रोफाइल फोटो देखने वाले फीचर फोटो विदइन ग्रुप चैट पर भी काम रही है।

यह फीचर कैसे काम करेगा। मैसेज को डेट के हिसाब से सर्च करने के लिए कंपनी जंप टू डेट का ऑप्शन दे रही है। इसमें यूजर जिस तारीख को देखना चाहता है उसका मैसेज आसानी से सर्च कर सकता है। यह फीचर अभी भी व्हाट्सएप आईओएस 22.24.0.77 वर्जन में व्हाट्सएप आईओएस के टेस्ट फ्लाइट ऐप में रोल आउट किया जा रहा है। इसे कुछ चुनिंदा बीटा यूजर्स चैट और ग्रुप में इस्तेमाल कर सकते हैं। आने वाले दिनों में इसे और बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। बीटा टेस्टिंग पूरी करने के बाद कंपनी इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।

व्हाट्सएप के इस फीचर्स में यूजर्स लिंक किए गए डिवाइसेस के बीच खुद को मैसेज भेज सकेंगे।मैसेज योरसेल्फ फीचर की मदद से आप आसानी से खुद को ही नोट्स, मैसेज, मीडिया और जरूरी डॉक्युमेंट्स भेज सकेंगे। इस फीचर्स को मल्टी डिवाइस सपोर्ट के तौर पर पेश किया जा रहा है। बता दें कि इस साल के शुरुआत में ही व्हाट्सएप ने मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर्स को जारी किया था। इस फीचर्स की मदद से एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को चार अलग-अलग डिवाइस पर इस्तेमाल किया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि इस फीचर्स को जल्द आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है।

Back to top button