x
बिजनेस

RBI Digital Currency: RBI ने आज की E-Rupee शुरुआत,कैसे काम करेगा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – फिलहाल यह डिजिटल करेंसी एक दिसंबर के दिन मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और भुवनेश्वर में लॉन्च होगी। उसके बाद पहले चरण में नौ दूसरे शहरों में भी इसकी खरीद बिक्री की जा सकेगी। आरबीआई ने इससे पहले 1 नवंबर 2022 को थोक सेगमेंट में डिजिटल रुपये का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया था।

जब से देश में डिजिटली ट्रांजेक्शन का दौर शुरू हुआ है, तभी से लोगों की कैश रखने की आदत छूट गई है। क्योंकि जब भी कहीं पेमेंट करनी होती है, तो लोग Bhim UPI, PhonePe, GooglePay का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अब से आप डिजिटल रुपी का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे डिजिटल रुपी इन सबसे अलग है।

डिजिटल रुपये को मोबाइल फोन और दूसरे उपकरणों में रखा जा सकेगा। इसे बैंकों के जरिये वितरित किया जाएगा। उपयोगकर्ता पायलट परीक्षण में शामिल होने वाले बैंकों की ओर से मिलने वाले डिजिटल वॉलेट के जरिये ई-रूपी में लेनदेन कर सकेंगे। आरबीआई ने कहा, ई-रूपी के जरिये व्यक्ति से व्यक्ति (पी2पी) और व्यक्ति से मर्चेंट (पी2एम) दोनों के रूप में लेनदेन कर सकेंगे। मर्चेंट यानी व्यापारियों के यहां लगे क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान किया जा सकेगा।

E-Rupee के बड़े फायदे (E-Rupee Benefits)
डिजिटल अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में होगा मददगार।
जेब में कैश रखने की नहीं पड़ेगी जरूरत।
मोबाइल वॉलेट की तरह गी पेमेंट करने की मिलेगी सुविधा।
डिजिट रुपया कौ बैंक मनी और कैश में आसानी से कन्वर्ट कर सकेंगे।
विदेशों में पैसे भेजने की लागत में आएगी कमी।
बिना इंटरनेट के भी काम करेगा E-Rupee
मौजूदा करेंसी के बराबर होगी ई-रूपी की वैल्यू।

Back to top button