Close
ट्रेंडिंग

इरफान के बेटे बाबिल करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू, अनुष्का शर्मा कर रही प्रड्यूस

मुंबई – इरफान खान के बेटे बाबिल खान अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे है। इसका खुलासा उन्होंने अपने इंस्टाग्राम में किया है। उन्होंने फिल्म निर्माताओं से जुड़ी मेकिंग वीडियो शेयर किया है। इसमें बाबिल खान को देखा जा सकता है l इसका निर्देशन अन्विता दत्त कर रही है l इस फिल्म में तृप्ति डिमरी की भी अहम भूमिका है l वहीं इसमें स्वस्तिका मुखर्जी भी नजर आएंगी l

इस फिल्म का निर्माण अनुष्का शर्मा कर रही है l नेटफ्लिक्स और अनुष्का शर्मा की कंपनी ने एक शार्ट वीडियो जारी किया है l फिल्म को बर्फीली जगहों पर फिल्माया गया है l वीडियो को शेयर कर बाबिल खान ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘तृप्ति डिमरी वापस आ गई l वह है इसमें l मैं भी हूं l मैं लॉन्च हो रहा हूं l इसका निर्माण बुलबुल की निर्मात्री कर रही है l हम आपके लिए एक क्वाला लेकर आ रहे हैंl जल्द आ रही है l यह एक लड़ाई है अपने मां के दिल में जगह बनाने के लिए l बाबिल खान ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने डेब्यू प्रोजेक्ट का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया है l

अन्विता दत्त ने कहा था, ‘यह मां-बेटी के रिश्ते पर आधारित कहानी हैl क्वाला बहुत ही खूबसूरत दिल तोड़ने वाली कहानी है जो अपनी मां का दिल जीतना चाहती है l

Back to top button