Close
मनोरंजन

रवीना टंडन को मिला पद्म श्री अवॉर्ड,पीएम मोदी को किया नमस्कार


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – एक्ट्रेस रवीना टंडन को फिल्म इंडस्ट्री में उनके शानदार योगदान के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया. रवीना टंडन को फिल्मों में योगदान और समाजसेवा के लिए इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. रवीना ने करीब 3 दशकों से ज्यादा समय तक फिल्मों में काम किया है. रवीना टंडन ने करीब 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है. जिसमें ‘मोहरा’, ‘दिलवाले’, ‘सट्टा’, ‘दमन’ और ‘अंदाज़ अपना-अपना’ जैसी हिट फिल्में शामिल हैं.

एक्ट्रेस फिल्मों के अलावा सामाजिक कामों में भी एक्टिव हैं. वह बच्चों के अधिकार, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा जैसे सामाजिक मुद्दों में सक्रिय रूप से शामिल रही हैं. वह ‘रवीना टंडन फाउंडेशन’ की संस्थापक भी हैं, जो मुख्य धारा से वंचित बच्चों को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा देने का काम करती है.

रवीना ने अवॉर्ड लेने जाते वक्त कतार में बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाथ जोड़कर झुककर प्रणाम किया. पीएम मोदी ने भी हाथ जोड़कर रवीना को नमस्कार किया. रवीना को ये सम्मान उनके करियर में उपलब्धियों और समाज में उनके योगदान के लिए मिला है. रवीना टंडन को ये सम्मान देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिला है. अवॉर्ड लेने पहुंची रवीना गोल्डन साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रहीं थी.

Back to top button