Close
मनोरंजन

रोहनप्रीत सिंह ने पत्नी व सिंगर नेहा कक्कड़ को दिया वैलेंटाइन गिफ्ट

मुंबई – कपल काफी क्यूट माना जाता है और दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं और अपनी पर्सनल लाइफ की झलक वीडियोज और फोटोज के जरिए दिखाते रहते हैं. नेहा और रोहनप्रीत का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कपल ने बताया है कि इस साल 14 फरवरी यानी वैलेंटटाइन्स डे पर वो एक दूसरे को क्या खास गिफ्ट देने वाले हैं. इन गिफ्ट्स के बारे में जानकर फैंस भी काफी उतावले हो गए हैं!

नेहा के लिए गाने पर काम करने के बारे में बात करते हुए रोहनप्रीत ने कहा, चूंकि मैं वैलेंटाइन डे पर नेहा को एक बहुत ही खास और अनोखा गिफ्ट देना चाहता था, इसलिए मैंने इस गाने पर काफी पहले से काम करना शुरू कर दिया था. यह नेहा के लिए मेरा गिफ्ट था इसलिए यह सही होना ही था, 2022 के क्रिसमस के दौरान मैंने गाने पर काम करना शुरू कर दिया. मैं चाहता था कि वह इस गाने का हिस्सा बने, इसलिए मुझे उनको इस बारे में बताना पड़ा, नेहा की प्रतिक्रिया देखने लायक थी.

Back to top button