x
टेक्नोलॉजी

Oppo Reno 9 Series : जल्द होगा लॉन्च ये धांसू स्मार्टफोन,जाने कीमत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – ओप्पो ने आखिरकार अपनी रेनो 9 सीरीज की रिलीज डेट कन्फर्म कर दी है। ओप्पो रेनो 9 सीरीज़ को कंपनी 24 नवंबर को लांच करेगी। यह सीरीज चीन में लॉन्च होगी और कंपनी इसके तीन मॉडल पेश कर सकती है, जिसमें Oppo Reno 9, Reno 9 Pro और Reno 9 Pro + के नाम शामिल हो सकते हैं। इस सीरीज का Reno 9 मॉडल एक मिड रेंज फोन हो सकता है तो वहीं प्रो मॉडल अपर मिड रेंज और प्रो+ मॉडल प्रीमियम सेगमेंट में आ सकता है।

ओप्पो चीन की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसके लिए पेज भी लाइव हो गया है. Oppo Reno 9 Series को चीन में 24 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। साथ ही वेबसाइट पर तीनों डिवाइस को लिस्ट कर दिया गया है और फोन के कुछ फीचर्स की जानकारी भी दी गई है।

ओप्पो रेनो 9 में फुल-एचडी + रिजोलूशन के साथ 6.7 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले मिल सकता है और इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होने की अफवाह है। फोन का पैनल 10-बिट कलर का सपोर्ट करेगा. इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है। कैमरा- इस फोन में भी डुअल कैमरा सिस्टम मिल सकता है जिसमें 50 MP और 8 MP का कैमरा लगा हो सकता है। बैटरी- ओप्पो इस फोन में 4,500 mAh की बैटरी दे सकती है और इसके लिए 67 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर मिल सकता है।

ओप्पो रेनो 9 pro डिस्प्ले- इस फोन में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसके साथ ही फोन में Full HD+ रिज़ॉल्यूशन और 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है। प्रोसेसर- इस सीरीज के प्रो मॉडल में MediaTek Dimensity 8100 Max प्रोसेसर मिल सकता है। कैमरा- इस फोन में भी डुअल कैमरा सिस्टम मिल सकता है जिसमें 50 MP और 8 MP का कैमरा लगा हो सकता है। रैम औए मेमोरी- कंपनी इसमें 16 GB तक रैम और 512 GB की इंटरनल स्टोरेज दे सकती है। बैटरी- इस फोन में भी कंपनी 4,500 mAh की बैटरी दे सकती है और इसके लिए 67 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर मिल सकता है।

सभी फोन अलग-अलग कैटेगरी में आएंगे,वेनिला रेनो 9 के लोअर मिड रेंज सेगमेंट में आने की उम्मीद है। जबकि रेनो 9 प्रो अपर मिडरेंज में आ सकता है। वहीं रेनो 9 प्रो+ को प्रीमियम सेगमेंट में रखा जाएगा। फिलहाल रेनो 9 प्रो+ की कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, बेस कलर्स सामने आ चुके हैं। रेनो 9 में एक न्यू रोज गोल्ड शेड होगा, 9 प्रो को शिमरी गोल्ड रंग मिलेगा, और अंत में, 9 प्रो + में हरा रंग विकल्प होगा।

Back to top button