Close
बिजनेस

10 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगा Amazon

नई दिल्ली – अमेजन अपने यहां से बड़ी संख्या में कर्मचारियों को निकालने की प्लानिंग कर रहा है। अमेजन इस सप्ताह के रूप में जल्द से जल्द कॉर्पोरेट और IT क्षेत्र में काम करने वाले लगभग 10,000 लोगों की छंटनी करने की योजना बना रहा है। ये छंटनी दुनिया भर में काम कर रहे कर्मचारियों में से की जाएगी।कंपनी इसी हफ्ते से छंटनी की शुरुआत कर सकती है। छंटनी मुख्य रूप से एलेक्सा जैसे प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी की डिवाइसेज यूनिट और इसकी रिटेल यूनिट व एचआर टीम में की जाएगी।

दुनिया में मंदी का असर देखा जाने लगा है। एक के बाद एक बड़ी कंपनियां छंटनी कर रही है। फेसबुक, ट्विटर और स्नेपचैट जैसी बड़ी कंपनियों के बाद अब अमेजन ने भी अपने यहां काम करने वाले लोगों को नौकरी से निकालने जा रहा है। ट्विटर और मेटा के बाद अब ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अपने कर्मचारियों की उन यूनिट्स में छंटनी की है जो नई है और इस साल प्रॉफिट कमाने में विफल रही है।

31 दिसंबर 2021 तक के आंकड़ों के मुताबिक अमेजॉन कंपनी में फुल टाइम और पार्ट टाइम मिलाकर कुल 16 लाख कर्मचारी काम करते हैं,हाल ही में कंपनी ने कहा था कि वह अगले कुछ महीने तक के लिए कंपनी में नई हायरिंग को रोक रही है। अमेजॉन कंपनी ने कुछ दिनों पूर्व आशंका जताई थी कि इस बार हॉलिडे सीजन में उसकी ग्रोथ हर साल के मुकाबले कम रह सकती है।

Back to top button