x
बिजनेस

LIC Plan : LIC के जीवन अक्षय प्लान से घर चलाने ने की टेंशन होगी दूर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – अगर आप प्राइवेट जॉब में है, और रिटायरमेंट के बाद आपको हर महीने 20 हज़ार रुपए मिल जाये, तो आपका घर खर्च आसानी से चल सकता है. आपके लिए सबसे भरोसेमंद भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) एक शानदार प्लान लेकर आई हैं.

अगर आप LIC के अच्‍छी पॉलिसी खरीदना चाहते हैं. हम आपको इस खबर में जीवन अक्षय प्‍लान के बारे में बताने जा रहे हैं. LIC आपके लिए जीवन अक्षय प्लान (Jeevan Akshay Plan) लेकर आई हैं. ये भारत की सबसे बड़ी और सरकारी बीमा कंपनी है. इसमें निवेश करना बेहद सुरक्षित माना जाता है. इस पॉलिसी में आपको सिर्फ एक बार निवेश करना होगा, उसके बाद आप हर महीने, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर पेंशन मिल सकेंगी.

पेंशन निवेशक को जिदंगी भर यानी मृत्यु तक मिलती रहेगी. अगर आप हर महीने 20 हजार रुपये की पेंशन लेना चाहते हैं. आपको बता दें कि एक बार में 40,72,000 रुपये का निवेश करना होगा. अगर आपकी 75 साल की उम्र है. तो आपको एकमुश्‍त 610800 रुपये का प्रीमियम जमा करना होगा. इस पर उनका सम-एश्योर्ड अमाउंट 6 लाख रुपये रहेगा. इस तरह सालाना पेंशन 76 हजार 650 रुपये, छमाही पेंशन 37 हजार 35 रुपये, तिमाही पेंशन 18 हजार 225 रुपये होगी. वहीं मासिक पेंशन 6 हजार 08 रुपये आपको मिलेंगे. जीवन अक्षय प्लान के तहत 12000 रुपये सालाना पेंशन मिलती है. (सोर्स : ABP LIVE )

Back to top button