x
राजनीति

राजनाथ सिंह की सभा में लगे ‘PoK चाहिए’ का नारा, कहा धैर्य रखिए


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) की चुनावी जनसभा के दौरान लोगों ने ‘PoK चाहिए PoK’ के नारे लगाए. लोगों के इस नारे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रतिक्रिया दी और मुस्कुराते हुए कहा कि ‘धैर्य रखिए धैर्य’. राजनाथ सिंह ने कहा कि वो दावे के साथ कह सकते हैं कि आज भी सीमा पर जरूरत होगी, अगर फौज को कहीं से भी कोई कमाई दिखाई देगी तो हमारे पूर्व सैनिक आज भी सीमाओं पर जाने के लिए तैयार रहते हैं. ऐसे ऐसे सैनिकों को हमने देखा है.

राजनाथ ने कहा मोदी के नेतृत्व में हिमाचल को एम्स और छह मेडिकल कालेज मिले। गरीब लोगों के आयुष्मान व हिमकेयर योजना दी। हिमाचल वीरों की धरती है। मेजर सोमनाथ से लेकर कैप्टन विक्रम बत्रा का देश सदैव ऋणी रहेगा। भाजपा विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है जो बोलती है वो करती है।

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- पहले विकास के पैसे दिल्ली से नीचे पहुंचने पर केवल 14 पैसे ही पहुंचते थे, लेकिन आज डिजिटल इंडिया के तहत 100 प्रतिशत पैसा सीधा खाते में पहुंचता है। हम आज आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। आने वाले समय में हम सभी प्रकार के उत्पाद अपने देश में ही बनाएंगे। राजनाथ सिंह ने कहा कि आपके विधायक ने बहुत अच्छा काम किया है और लोकप्रिय विधायक हैं. आपके विधायक और सांसद इस इलाके के मस्तक को झुकनें नहीं देंगे.

Back to top button