Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

The Kashmir Files : केवल 15 करोड़ में बनी फिल्म, अब 200 करोड़ के क्लब में एंट्री को तैयार

मुंबई – एक्टर अनुपम खेर स्टारर ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड्स तोड़ रही है। विवेक रंजन अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती है। 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने दूसरे हफ्ते के पांचवें दिन करीब 10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। वहीं फिल्म ने 12 दिन में अब तक करीब 190 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। ट्रेड एनालिस्टों के मुताबिक, यह फिल्म अगले 1-2 दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी।

हालांकि ‘द कश्मीर फाइल्स’ की कमाई का आंकड़ा 12वें दिन बॉक्स ऑफिस पर थोड़ा धीमा रहा. बावजूद इसके फिल्म का टोटल कलेक्शन शानदार है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘The Kashmir Files अपनी पूरे दमखम के साथ बॉक्स ऑफिस पर डटा हुआ है. वीकडेज में विजय पताका फहरा रहा है..वीकडेज पर मजबूती से ट्रेंड कर रहा है… ये फिल्म 14वें दिन यानी कल गुरुवार को 200 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार हो जाएगा. शुक्रवार 1915 करोड़, शनिवार 24.80 करोड़, संडे 26.20 करोड़, मंडे 12.40 करोड़, मंगलवार 10.25 करोड़. टोटल 190.10 करोड़ का बिजनेस इंडिया में किया है’.

‘द कश्मीर फाइल्स’ की कमाई की रफ्तार यही रही तो तरण आदर्श की बात सच साबित होने में देर नहीं है. हालांकि फिल्म की तूफानी रफ्तार की चपेट में अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’ आ चुकी है. हर दिन कमाई के नए-नए कीर्तीमान स्थापित करने वाली इस फिल्म ने 12वें दिन 10 करोड़ रुपए से अधिक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है.

Back to top button