Close
ट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सोच समझकर देखें ये Video, विचलित कर सकता है आपको, सांप के डसते ही 5 सेकंड में मर गया चूहा

मुंबई – सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहता है। इस बीच एक और वीडियो सामने आया है। यह वीडियो एक खतरनाक सांप और चूहे से जुड़ा है, जिसमें दोनों के बीच मजेदार मुकाबला देखने को मिलता है. वीडियो अभी तक चालीस हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और नेटिजन भी इसे खूब पसंद कर रहे हैं.

इसमें देख सकते हैं कि सांप ‘स्नैक हाउस’ में बंद है कि तभी उसकी खुराक के लिए अंदर एक सफेद चूहा छोड़ा गया. अपनी मौत से अंजान चूहा आराम से यहां वहां टहल रहा है. इधर सांप ने जैसे ही अपने शिकार पर हमला किया वो तुरंत बच निकला. वहीं शिकार काबू में आता ना देख सांप ने तुरंत उसे डस लिया है. सांप का खतरनाक जहर शरीर में जाते ही पांच सेकंड के भीतर चूहा बेहोश हो गया और अगले ही पल उसकी मौत भी हो गई.

वीडियो जो कुछ नजर आता है वाकई अंदर तक हिलाकर रख देगा. वीडियो इंस्टाग्राम पर snake._.world नाम के पेज पर अपलोड किया गया है, जिसपर नेटिजन जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Back to top button